बैडमिंटन की स्टेट चैंपियन बनीं भागलपुर की सुरभि- मिश्रित युगल का खिताब का नवादा की निधि सिंह-विन्ध्यवासिनी शर्मा की जोड़ी को- कबड्डी में चैंपियन बनी बेगूसराय की लड़कियां, उप विजेता बनी पटना की टीम- टेबल टेनिस की चैंपियन बनी मधेपुरा की पायल, उप विजेता रही पटना की फाल्गुनी मुखर्जीसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर में चल रहे राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन, कबड्डी और टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तहत शनिवार की सुबह इंडोर हॉल में बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला खेला गया. एकल बैडमिंटन के फाइनल में भागलपुर की सुरभि कुमारी ने नवादा की निधि सिंह को हरा कर स्टेट चैंपियन का खिताब हासिल किया. इसी तरह डबल के फाइनल में नवादा की निधि सिंह-विन्ध्यवासिनी शर्मा की जोड़ी ने भागलपुर की सुरभि-अंजू की जोड़ी को हरा कर स्टेट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भागलपुर को उपविजेता बन कर ही संतोष करना पड़ा.हुई कांटे की टक्करकबड्डी के फाइनल में बेगूसराय एवं पटना की लड़कियों के बीच कांटे का मैच हुआ. इसमें बेगूसराय की टीम(26) ने पटना की टीम(20) को छह अंक से हरा कर राज्य चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. उपविजेता पटना की टीम रही. कबड्डी के सेमीफाइनल मैच में बेगूसराय की टीम(53 अंक) ने एकतरफा मुकाबले में सीतामढ़ी की टीम(06 अंक) को 47 अंक से हरा कर फाइनल में जगह बनायी. दूूसरे सेमीफाइनल में पटना की टीम(47 अंक) ने खगड़िया की टीम(07 अंक) को भी एकतरफा मुकाबले में 40 अंक से पराजित किया और फाइनल में पहुंची. टेबल टेनिस का फाइनल शुक्रवार को खेला गया था जिसमें मधेपुरा की पायल कुमारी ने पटना की फाल्गुनी मुखर्जी को हराया और विजेता बनी.
BREAKING NEWS
बैडमिंटन की स्टेट चैंपियन बनीं भागलपुर की सुरभि
बैडमिंटन की स्टेट चैंपियन बनीं भागलपुर की सुरभि- मिश्रित युगल का खिताब का नवादा की निधि सिंह-विन्ध्यवासिनी शर्मा की जोड़ी को- कबड्डी में चैंपियन बनी बेगूसराय की लड़कियां, उप विजेता बनी पटना की टीम- टेबल टेनिस की चैंपियन बनी मधेपुरा की पायल, उप विजेता रही पटना की फाल्गुनी मुखर्जीसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर में चल रहे राज्य स्तरीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement