कानून का राज हर हाल रहे स्थापित: सिटी डीएसपी – बैंक, सरकारी प्रॉपर्टी की करें सतत निगरानी अाैर नियमित चलायें चेकिंग अभियान – थाना स्तर से बेल कैंसिल व स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की करें कार्रवाई संवाददाता, भागलपुरहर हाल में कानून का राज स्थापित रहे. अपराध नियंत्रण के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करें और घटना-दुर्घटना को रोकने के लिए हर पल सर्तक रहें. ये बातें सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने शनिवार को काेतवाली स्थित अपने कार्यालय में आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग में कही. उन्होंने शहर के सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के सभी बैंकों व सरकारी प्रॉपर्टी की पूरी मुस्तैदी से निगरानी करें और नियमित मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलायें. थाना क्षेत्र में होनेवाले प्रापर्टी विवाद सभी पक्षकारों से मिल कर निबटाने के हर संभव प्रयास किये जायें. सुस्त थानेदारों को उन्होंने जल्द से जल्द पुराने सभी लंबित मामले का निस्तारण कर चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया. क्षेत्र के अापराधिक छवि वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए सभी पुराने केस के चार्जशिटेड लोगों का भौतिक सत्यापन किया जाये. इसके लिए बनी लिस्ट का मिलान कर बार बार अपराध करने वालों पर कार्रवाई की जाये. वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार मेरे स्तर व थाने के स्तर पर स्पीडी ट्रायल से अपराधियों को सजा दिलायी जानी है. कुख्यात अपराधियों के बेल मूव पर निगरानी रखें और बेल कैंसिल की कार्रवाई के लिए कोर्ट को व्स्तुस्थिति की जानकारी दें.
कानून का राज हर हाल रहे स्थापित: सिटी डीएसपी
कानून का राज हर हाल रहे स्थापित: सिटी डीएसपी – बैंक, सरकारी प्रॉपर्टी की करें सतत निगरानी अाैर नियमित चलायें चेकिंग अभियान – थाना स्तर से बेल कैंसिल व स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की करें कार्रवाई संवाददाता, भागलपुरहर हाल में कानून का राज स्थापित रहे. अपराध नियंत्रण के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करें और घटना-दुर्घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement