भागलपुर-टू लाइन में फॉल्ट, अलीगंज से तातारपुर तक ठप रही बिजली-दोपहर 12 बजे की कटी बिजली शाम 4.15 बजे लौटी संवाददाता, भागलपुर सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवीए आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 में शुक्रवार दोपहर 12 बजे अचानक फॉल्ट आ गया. इस कारण अलीगंज से लेकर तातारपुर तक बिजली ठप हो गयी. सूचना मिलने के बाद फ्रेंचाइजी कंपनी ने भागलपुर-2 लाइन का पेट्रोलिंग कराया, तो टीम को 33 केवीए लाइन का जंफर कटा मिला. मरम्मत कर आपूर्ति बहाल करने में टीम को लगभग चार घंटे का समय लगा. यानी, दोपहर 12 बजे की कटी बिजली शाम 4.15 बजे लौटी. इस दौरान विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर, कजरैली फीडर सहित मोजाहिदपुर पावर हाउस से होनेवाली आपूर्ति फीडर हॉस्पिटल व रेलवे की बिजली बंद रही. इधर, फ्रेंचाइजी कंपनी का कहना है कि सबौर ग्रिड में इनपुट मीटर लगाने के लिए बिजली बंद रखी गयी थी. मीटर लगाने को लेकर हरेक इलाके में दो घंटे कटी बिजलीशहर के हरेक क्षेत्र में दो से तीन घंटे बिजली कटी रही. सब स्टेशनों की बिजली बंद रही, तो फीडर से आपूर्ति भी संभव नहीं हो सका. दरअसल, सरकारी बिजली कंपनी द्वारा सबौर ग्रिड में इनपुट मीटर लगाने का कार्य किया गया. जिससे सभी सब स्टेशनों को दो से तीन घंटे का शटडाउन लिया गया. ताजिया जुलूस को लेकर आधी रात तक प्रभावित रही बिजली चेहल्लुम पर्व पर ताजिया जुलूस निकाले जाने को लेकर शुक्रवार को शाम के बाद से आधी रात तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. जिस क्षेत्र जब ताजिया जुलूस निकला, उसके बाद से बिजली बंद कर दी गयी थी. इस तरह से शहरी क्षेत्र में आधी रात तक बिजली संकट रहा. जानकारी के अनुसार दक्षिणी शहर में दो से तीन घंटे, तो भीखनपुर क्षेत्र में ढाई घंटे बिजली बंद रही. जुलूस देर रात कचहरी चौक पार किया, तो सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र से भीखपुर फीडर को चालू किया गया और बिजली मिली.
BREAKING NEWS
भागलपुर-टू लाइन में फॉल्ट, अलीगंज से तातारपुर तक ठप रही बिजली
भागलपुर-टू लाइन में फॉल्ट, अलीगंज से तातारपुर तक ठप रही बिजली-दोपहर 12 बजे की कटी बिजली शाम 4.15 बजे लौटी संवाददाता, भागलपुर सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवीए आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 में शुक्रवार दोपहर 12 बजे अचानक फॉल्ट आ गया. इस कारण अलीगंज से लेकर तातारपुर तक बिजली ठप हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement