रेलवे स्टेशन : पानी को तरसे यात्री-150 टोटी लगे हैं, लेकिन गिनती के हैं कारगर-ट्रेन रुकते ही यात्रियों की जुटती है भीड़, ठेलमठेल में यात्रियों के बीच होती है तकरार संवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पानी के लिए यात्रियों को तरसना पड़ा. यात्रियों को दिक्कत पानी की किल्लत से नहीं, बल्कि रेलवे प्रशासन की उदासीनता से हुआ. यह स्थिति प्लेटफॉर्म एक से लेकर छह तक पूरे दिन बनी रही. अपने चेंबर में बैठक रेलवे अधिकारियों ने भी इसकी सुध नहीं ली और न ही आइओडब्लू से इसकी शिकायत की गयी. स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एक से लेकर छह तक दर्जनों वाटर स्टैंड पोस्ट है और इसमें लगभग 150 टोटी लगे हैं, लेकिन कारगर गिनती के है. ट्रेन रुकते ही यहां यात्रियों की भीड़ जुट जाती थी, ठेलमठेल में यात्रियों के बीच तकरार भी होते देखा गया. स्टैंड पोस्ट पर कोई एक टोटी काम कर रहा था, तो शेष खराब थे. जिस टोटी में पानी आ रहा था, उसका बेसिन में गंदा पानी भरा था कि बोतल में पानी नहीं भर सकते, लेकिन यात्री उसी टोटी से पानी लेने को मजबूर थे. प्लेटफॉर्म पर जलापूर्ति के लिए रेलवे की ओर से छह टैंक लगे हैं, जिससे रोजाना पौने दो लाख गैलन जलापूर्ति होती है.प्लेटफाॅर्म चार और पांच : सात जनवरी तक नहीं मिलेगा पानीप्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच पर सात जनवरी तक पानी की समस्या बनी रहेगी. आइओडब्ल्यू ने कनेक्शन काट दिया है. प्लेटफॉर्म संख्या चार के ट्रैक को उखाड़ कर पक्कीकरण किया जा रहा है. यह काम सात जनवरी तक होगा. इस कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. जहां का कनेक्शन नहीं कटा है, वहां के स्टैंड पोस्ट पर पानी मिल रहा है, लेकिन सभी टोटी पानी के लिए कारगर नहीं है. प्लेटफॉर्म संख्या छह से ही प्लेटफॉर्म एक के पूरब स्टैंड पोस्ट का कनेक्शन रहने से यह भी बंद रहा. आइओडब्ल्यू के अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म एक के स्टैंड पोस्ट को शुक्रवार को चालू कर दिया जायेगा. बंद बोतल की खूब हुई बिक्री स्टेशन पर पानी की किल्लत रहने से गुरुवार को बंद बोतल की बिक्री खूब हुई. प्यास बुझाने के लिए यात्रियों को मनमाने दामों पर बोतल बंद पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा. रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही के कारण यात्रियों में काफी आक्रोश था. वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों के रूकते ही बोतलों में पानी भरने के लिए प्लेटफाॅर्म पर उतरने वाले यात्रियों को पानी भरने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
BREAKING NEWS
रेलवे स्टेशन : पानी को तरसे यात्री
रेलवे स्टेशन : पानी को तरसे यात्री-150 टोटी लगे हैं, लेकिन गिनती के हैं कारगर-ट्रेन रुकते ही यात्रियों की जुटती है भीड़, ठेलमठेल में यात्रियों के बीच होती है तकरार संवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पानी के लिए यात्रियों को तरसना पड़ा. यात्रियों को दिक्कत पानी की किल्लत से नहीं, बल्कि रेलवे प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement