खो-खो व शतरंज का महकुंभ 17 से- बैठक में टीएमबीयू ने गठित की 16 आयोजन समितियां-35 टीम में शामिल 600 खिलाड़ी लेंगे भाग-विवि स्टेडियम में होगा मुकाबला वरीय संवाददाता, भागलपुरइस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) और शतरंज (महिला व पुरुष) टूर्नामेंट 2015-16 के आयोजन के लिए आयोजन समिति की बैठक कुलपति के आवासीय कार्यालय में हुई. इसमें मुख्य रूप से आयोजन के लिए 16 कमेटी गठित की गयी. प्रत्येक कमेटी में एक कन्वेनर बनाये गये हैं. कमेटियों में रिसेप्शन, एकोमोडेशन, फाइनांस, होस्पिटिलिटी एंड ट्रांसपोर्टेशन, इलिजिबिलिटी, डिसीप्लीन, मेन्यू मैनेजमेंट, ओपनिंग एंड क्लोजिंग सेरेमनी, प्रोटेस्ट, फूड एंड रिफ्रेशमेंट, प्रेस एंड पब्लिकेशन रिलेशन, रिकॉर्ड कीपिंग, प्राइज एंड सर्टिफिकेट, मेडिकल, सोवेनियर, कल्चरल प्रोग्राम, एनाउंसर एंड एंकरिंग शामिल हैं. यह टूर्नामेंट 17 से 21 दिसंबर को आयोजित होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों टूर्नामेंट का उद्घाटन 17 दिसंबर को विवि स्टेडियम में 10.30 बजे होगा. उद्घाटन में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मलखंभ की प्रस्तुति होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज व एमएएम कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. कोच, मैनेजर व खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था विवि व धर्मशालाओं में होगी. इसमें लगभग 30 से 35 टीम के 600 खिलाड़ी भाग लेंगे. सोवेनियर का भी प्रकाशन होगा. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने की. मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, सदस्य डॉ बीबी लाल, डॉ केष्कर ठाकुर, डॉ मीना रानी, डॉ मणिनाथ चौधरी, डॉ आरपीसी वर्मा, वित्तीय सलाहकार ऐनुल हक, डॉ अरुण कुमार मिश्रा, डॉ विलक्षण रविदास, डॉ इकबाल अहमद, डॉ पवन कुमार पोद्दार, डॉ राजीव कांत मिश्रा, डॉ तपन कुमार घोष, डॉ सदानंद झा, डॉ शाहिद रजा जमाल मौजूद थे.
BREAKING NEWS
खो-खो व शतरंज का महकुंभ 17 से
खो-खो व शतरंज का महकुंभ 17 से- बैठक में टीएमबीयू ने गठित की 16 आयोजन समितियां-35 टीम में शामिल 600 खिलाड़ी लेंगे भाग-विवि स्टेडियम में होगा मुकाबला वरीय संवाददाता, भागलपुरइस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) और शतरंज (महिला व पुरुष) टूर्नामेंट 2015-16 के आयोजन के लिए आयोजन समिति की बैठक कुलपति के आवासीय कार्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement