उदघाटन हुआ और जर्जर हो गया शौचालय – छह लाख,92 हजार की राशि से खंजरपुर-जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के रास्ते में बना था हाइटेक शौचालय–नहीं मिला संवेदक – शौचालय की स्थिति नारकीय, कभी नहीं हुआ उपयोग – फोटो मनोज संवाददाता भागलपुर : नगर निगम के वार्ड 26 और 25 के खंजरपुर और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रास्ते में निगम द्वारा साल भर पहले हाइटेक शौचालय का निर्माण कराया गया. शौचालय को खूबसूरत बनानेे के लिए उसमें टाइल्स लगाये गये. पानी की असुविधा न हो इसके लिए टंकी और मोटर भी लगाया गया. मेयर दीपक भुवानियां ने इस शौचालय का उद्घाटन भी किया, लेकिन अभी तक शौचालय आम लोगों के लिए खोला नहीं गया. नहीं खोले जाने को लेकर सबसे बड़ा कारण यह है कि निगम को इस शौचालय को चलानेे के लिए पीपीपी मोड पर संवेदक नहीं मिल रहा है. संवेदक नहीं मिलने को लेकर निगम परेशान है. निगम ने इस शौचालय के निर्माण पर छह लाख, 92 हजार रुपये खर्च किये हैं. अभी शौचालय इतना गंदा हो गया है कि इसके रख-रखाव पर निगम ध्यान ही नहीं दे रहा है. अगर यह शौचालय चालू हो गया होता तो निगम को पीपीपी मोड पर आय भी प्राप्त होता. निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि फिर से शौचालय के लिए पीपीपी मोड पर फिर से टेंडर किया जायेगा.
उदघाटन हुआ और जर्जर हो गया शौचालय
उदघाटन हुआ और जर्जर हो गया शौचालय – छह लाख,92 हजार की राशि से खंजरपुर-जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के रास्ते में बना था हाइटेक शौचालय–नहीं मिला संवेदक – शौचालय की स्थिति नारकीय, कभी नहीं हुआ उपयोग – फोटो मनोज संवाददाता भागलपुर : नगर निगम के वार्ड 26 और 25 के खंजरपुर और जवाहर लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement