छात्रा कविता को लेकर छात्र संगठन व कॉलेज प्रशासन आमने-सामनेवीक्षक का आरोप वार्ट वन परीक्षा के दौरान छात्रा ने उत्तर पुस्तिका गायब किया- वीक्षक ने छात्रा को निलंबित किया- छात्रा को परीक्षा में बैठने देने के लिए छात्र संगठन एसएम कॉलेज प्राचार्या से मिलेसंवाददाता, भागलपुरपार्ट वन परीक्षा के दौरान छात्रा कविता पर उत्तरपुस्तिका गायब करने का आरोप कॉलेज प्रशासन ने लगाया है. इसको लेकर छात्र संगठन व कॉलेज प्रशासन आमने-सामने हो गये हैं. आरोप के अनुसार छात्रा को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. परीक्षा में छात्रा को बैठने देने के लिए छात्र लोक समता पार्टी अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीना रानी से मिला. करीब आधा घंटा तक चली वार्ता में छात्र संगठन द्वारा छात्रा कविता को परीक्षा देने के लिए दबाव बनाया. लेकिन प्राचार्य ने परीक्षा नियम के तहत निष्कासित छात्रा को परीक्षा में शामिल करने से इनकार कर दिया. छात्र संगठन के चंदन कुमार ने बताया कि छात्रा को परीक्षा में शामिल नहीं किये जाने पर परीक्षा बाधित करेंगे. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन वीक्षक को बचाने के लिए छात्रा पर झूठा आरोप लगा कर उसे फंसा रहा है. छात्रा ने उत्तर पुस्तिका गायब नहीं की है. बल्कि वीक्षक की लापरवाही से छात्रा की कॉपी गुम हो गयी है. इधर, कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीना रानी ने कहा कि छात्र संगठन के नेता गैर कानूनी रूप से छात्रा को परीक्षा में शामिल का दबाव बना रहे हैं. परीक्षा नियम के तहत निष्कासन के बाद कोई परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता. मामला आमदपुर थाना में चला गया है. जांच के बाद अगर छात्रा निर्दोष पायी गयी, तो कॉलेज प्रशासन छात्रा के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगा. छात्र संगठन द्वारा परीक्षा बाधित करने की धमकी की सूचना विवि प्रशासन को दे दी गयी है. छात्र शिष्टमंडल में शिशिर रंजन, राजेश कुमार, सन्नी कुमार, रोशन कुमार, मयंक कुमार, राहुल, सज्जन, भारद्वाज आदि शामिल थे. आरफीन 320दोहराया
BREAKING NEWS
छात्रा कविता को लेकर छात्र संगठन व कॉलेज प्रशासन आमने-सामने
छात्रा कविता को लेकर छात्र संगठन व कॉलेज प्रशासन आमने-सामनेवीक्षक का आरोप वार्ट वन परीक्षा के दौरान छात्रा ने उत्तर पुस्तिका गायब किया- वीक्षक ने छात्रा को निलंबित किया- छात्रा को परीक्षा में बैठने देने के लिए छात्र संगठन एसएम कॉलेज प्राचार्या से मिलेसंवाददाता, भागलपुरपार्ट वन परीक्षा के दौरान छात्रा कविता पर उत्तरपुस्तिका गायब करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement