भागलपुर: ग्राम विकास शिविर से अनुपस्थित पदाधिकारी मंगलवार को जिला मुख्यालय तलब किये गये थे. डीआरडीए सभागार में बैठक करते हुए डीएम प्रेम सिंह मीणा ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए भविष्य के लिए कड़ी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि चूंकि यह पहला मौका है, इसलिए केवल हिदायत दी जा रही है. यदि भविष्य में बिना कारण के कोई पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये तो, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
विदित हो कि शनिवार (11 मई) को जिला के विभिन्न प्रखंडों में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया था. प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा इन शिविरों की जांच की गयी थी. उनकी जांच रिपोर्ट के अनुसार सभी ग्राम विकास शिविर से कुल 95 पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये थे, जबकि सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि इन शिविरों में हर हाल में प्रखंड व अंचल के सभी संबंधित पदाधिकारियों का उपस्थित रहना अनिवार्य है.
इस संबंध में डीएम ने भी बैठक कर सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया था. बावजूद इसके शिविर से अनुपस्थित रहने पर डीएम ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों को मंगलवार को जिला मुख्यालय तलब किया था.
मंगलवार को डीआरडीए सभागार में इन अनुपस्थित पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम श्री मीणा ने एक-एक कर सभी से अनुपस्थिति का कारण जाना. डीएम ने स्पष्ट हिदायत दी कि यह पहला मौका है, इसलिए उनके खिलाफ फिलहाल कार्रवाई नहीं की जा रही है. यदि भविष्य में कोई पदाधिकारी इस शिविर से अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बैठक में प्रभारी अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, डीआरडीए निदेशक एसएन सिंह आदि भी उपस्थित थे.