एक्सप्रेशन सीरीज में पिछड़े भागलपुर के स्कूल -सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को लिखा पत्र, कि छात्र क्यों नहीं शामिल हो रहे आॅनलाइन एक्सप्रेशन सीरीज मेंसंवाददाता, भागलपुरसीबीएसइ स्कूलाें में पढ़ने वाले छात्र अपने देश के महापुरुषों के बारे में कितना जानते हैं सीबीएसइ स्कूलों के छात्र, इसके लिए देश भर में एक्सप्रेशन सीरीज चलाया गया. इस सीरिज का जब परिणाम आया तो पता चला कि पटना जोन के छात्र सबसे पीछे हैं. पटना जाेन के तहत ही भागलपुर स्थित सीबीएसइ स्कूलाें के बच्चे आते हैं. इसको लेकर सीबीएसई बाेर्ड ने पटना जोन के तहत आने वाले सभी स्कूलों को पत्र लिख, उनसे उनके स्कूलों के छात्राें के शामिल न होने का कारण पूछा है. सीबीएसइ ने स्कूलों से कहा कि उनके स्कूलों द्वारा इस सीरीज की अनदेखी करने के कारण क्वालिटी एजुकेशन पर प्रश्न चिह्न लग गया है. सीबीएसइ ने जनवरी, 2015 से देश भर में एक्सप्रेशन सीरीज चलाया है. इसके जरिये देश के प्रसिद्ध नामी लोगों के बारे में छात्रों से ऑनलाइन जानकारी मांगी जाती है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. छात्र को ऑनलाइन ही अपना एक्सप्रेशन सीबीएसइ को भेजना होता है. इसके लिए छात्रों के लिए कई केटेगरी होते हैं. हर केटेगरी से देश भर से लगभग 100 छात्रों को चुना जाता है. इन तमाम स्टूडेंट को सीबीएसइ की ओर से 25 सौ रुपये बतौर इनाम दिया जाता है. 16 घंटे की होती है प्रक्रियासीबीएसइ के अनुसार, किसी भी एक्सप्रेशन सीरीज के लिए एक या दो दिनों का समय दिया जाता है. सीबीएसइ सुबह आठ बजे से लेकर उसी दिन मध्यरात्रि (रात 12 बजे) तक के बीच ऑनलाइन एक्सप्रेशन सीरीज खोलता है. इस बीच स्टूडेंट को अपने विचार सीबीएसइ को ऑनलाइन भेजना होता है. एक्सप्रेशन के लिए सीबीएसइ ने कई माध्यम दिया है. इसमें छात्र लेख, पेंटिंग कविता आदि के जरिये अपना एक्सप्रेशन दे सकता है. कई भाषाओं में दे सकते हैं एक्सप्रेशनएक्सप्रेशन सीरीज में शामिल होने के लिए सीबीएसइ ने इसके भाषा की भी छूट दी है. पहली से 12वीं तक के छात्र को इसमें शामिल किया जाता है. इसमें शामिल होेने वाले छात्र अंगरेजी व 22 अन्य अधिसूचित भाषा में से किसी एक का चयन कर अपना एक्सप्रेशन भेज सकते हैं. बोर्ड के आदेशों का पालन करें स्कूल : चंद्रचूड़ झा, सिटी क्वार्डिनेटर, सीबीएसइ, भागलपुरसीबीएसइ का पत्र जिले के सभी सीबीएसइ स्कूलों को मिल गया है. स्कूल, बोर्ड के निर्देश के अनुसार अपने-अपने स्कूल के छात्रों को ऑनलाइन एक्सप्रेशन सीरीज में शामिल होने की मुकम्मल व्यवस्था कराएं तथा बोर्ड का सहयोग करें. जनवरी से नवंबर तक चली आठ एक्सप्रेशन सीरीजसरदार बल्लभ भाई पटेल, एपीजे अब्दुल कलाम, पिंगली वेकैया, श्री अरबिंदो घोष, महात्मा गांधी, तिरुवल्लुवर, सीवी रमण, मौलाना अबुल कलाम आजाद.
BREAKING NEWS
एक्सप्रेशन सीरीज में पिछड़े भागलपुर के स्कूल
एक्सप्रेशन सीरीज में पिछड़े भागलपुर के स्कूल -सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को लिखा पत्र, कि छात्र क्यों नहीं शामिल हो रहे आॅनलाइन एक्सप्रेशन सीरीज मेंसंवाददाता, भागलपुरसीबीएसइ स्कूलाें में पढ़ने वाले छात्र अपने देश के महापुरुषों के बारे में कितना जानते हैं सीबीएसइ स्कूलों के छात्र, इसके लिए देश भर में एक्सप्रेशन सीरीज चलाया गया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement