भागलपुर: बाजार में देसी आम का आना शुरू हो गया है. देसी आम के सामने बाहर के आम के तेवर ठंडे पड़ गये हैं और ग्राहक अधिक दाम में भी देसी आम ही पसंद कर रहे हैं. आम दुकानदार हरि साह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के चंदन नगर से अधिक मात्र में बंबइया आम बाजार में पहले ही आ चुके हैं.
यहां के ग्राहक इन आमों का स्वागत एक माह पहले ही चख चुके हैं. यहां के आम कम मात्र में बाजार में आया है, जिससे इसका भाव बोल रहा है. थोक आम व्यवसायी पप्पू ने बताया कि देसी बंबइया आम कजरेली, सिमरिया व आसपास क्षेत्रों से आ रहा है.
धीरे-धीरे यह आम भी सस्ता होगा. चेन्नई का गुलाब खास भी लोगों को खूब भा रहा है, लेकिन देसी बंबइया का स्वाद लोगों में दिमाग में बैठा है. गुलाबी देवी ने बताया कि हेम सागर आम भी आसपास के बगीचे का ही है, जो देसी बंबइया से पीछे नहीं है. यह भी 60 रुपये किलो मिल रहा है.