21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधन में भगवान, मुक्त कराने की लगायी गुहार

भागलपुर: गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में बंधक बने भगवान विश्वकर्मा को मुक्त के लिए साहेबगंज निवासी ओमप्रकाश यादव ने गुहार लगायी. ओमप्रकाश ने बताया कि सीटीएस, पंचमुखी में भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में कुछ लोगों ने ताला बंद कर रखा है. इससे उनकी पूजा बंद हो गयी है. सरधो सबौर निवासी नीलम देवी […]

भागलपुर: गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में बंधक बने भगवान विश्वकर्मा को मुक्त के लिए साहेबगंज निवासी ओमप्रकाश यादव ने गुहार लगायी. ओमप्रकाश ने बताया कि सीटीएस, पंचमुखी में भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में कुछ लोगों ने ताला बंद कर रखा है. इससे उनकी पूजा बंद हो गयी है.

सरधो सबौर निवासी नीलम देवी ने मोबाइल पर धमकी मिलने से संबंधित शिकायत की. सिकड़गढ़, कहलगांव निवासी एक महिला ने दुष्कर्म के प्रयास के मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी. गोधहट्टा, बुद्धचक निवासी नारद सिंह ने अपनी बेटी हेमलता के बरामदगी की गुहार लगायी. 8 नवंबर को कुछ लोगों ने हेमलता का अपहरण कर लिया था. लालूचक, इशाकचक निवासी आरती देवी ने हत्या की साजिश रचने के मामले में कार्रवाई की मांग की. मधुसूदनपुर निवासी सूमा देवी ने पति व देवर पर मारपीट का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की है.

परबत्ती निवासी रितु देवी ने मारपीट व धमकी देने से संबंधित शिकायत की. खरामा, गोराडीह निवासी सुनीता देवी ने अपने पति पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया. सुनीता को छोड़ उसके पति ने एक नाबालिग लड़की से शादी कर ली. अलंगी, सबौर निवासी एक महिला ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया. रामचंद्रपुर, नाथनगर निवासी ताने मंडल ने मसूर लूटने की शिकायत की है. सालपुर, गोराडीह निवासी दशरथ मंडल ने पुलिस पर रेप कांड में फंसाने का आरोप लगाया है.

एसएसपी राजेश कुमार ने सभी मामले में कार्रवाई का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. अमडंडा, सनोखर निवासी नंदलाल मंडल ने एसएसपी को आवेदन देकर पुलिस पर बलात्कार के आरोपी जयलाल मंडल को थाने से छोड़ने का आरोप लगाया है. नंदलाल ने कहा कि मेरी सूचना पर आरोपी को सनोखर पुलिस ने पकड़ा, लेकिन बाद लेनदेन करने के बाद थाना से छोड़ दिया. उन्होंने मामले में जांच की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें