बीएसएनएल का नेटवर्क फेल रहने से मोबाइल धारक परेशान – केवल इनकमिंग कॉल आ रहा था, ऑउटगोइंग कॉल पूरी तरह से रहा ठप-सर्वर में समस्या के कारण इंटरनेट सेवा भी रही बाधित संवाददाता, भागलपुरबीएसएनएल के नेटवर्क की समस्या तीसरे दिन शनिवार को भी बनी रही, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे. बीएसएनएल का सर्वर भी फेल रहा, इससे बीएसएनएल के इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल फोन ठप रहे. यह समस्या सुबह से लेकर शाम तक कई बार बनी रही. इस दौरान केवल मोबाइल पर इनकमिंग कॉल आ रहे थे, तो आउटगोइंग कॉल पूरी तरह से ठप था. बीएसएनएल के सर्वर में समस्या के कारण इंटरनेट सेवा बाधित थी. सुबह से लेकर दोपहर तक स्थिति बनी थी. शाम चार बजे के बाद भी नेटवर्क पूरी तरह ठप था. बीएसएनएल नेट यूजर्स और मोबाइल यूजर्स खासे परेशान थे. इंटरनेट बंद होने से इंटरनेट कैफे भी खाली-खाली रहा. बताया जाता है कि दो दिन पहले पटना में मीडिया प्रॉब्लम के कारण दिक्कतें आयी थी, जिसे दुरुस्त कर लेने का दावा किया गया था. लेकिन शनिवार को नेटवर्क की समस्या बनी रही. गुरुवार और शुक्रवार को भी नेटवर्क की समस्या बनी रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई थी.रिलायंस और एयरसेल उपभोक्ता भी रहे परेशान बीएसएनएल ही नहीं, बल्कि रिलायंस और एयर सेल के उपभोक्ता भी परेशान रहे. उक्त दोनों नेटवर्क कंपनियों का नेटवर्क फेल रहा, जिससे उपभोक्ताओं को कॉल करने के साथ-साथ मोबाइल पर इंटरनेट यूज करना मुश्किल हो गया था. उपभोक्ता मुकेश, राजीव आदि ने रिलायंस और एयर सेल नेटवर्क कंपनियों पर आरोप लगाया कि दावा के बाद भी थ्री-जी की सेवा शहर में अधिकतर जगहों पर नहीं मिलती है. दक्षिणी शहर के वारसलीगंज सहित मिरजानहाट रोड में टू-जी का नेटवर्क सही से नहीं मिलता है, जिससे कॉल करने के साथ-साथ इंटरनेट यूज करना नामुमकिन हो गया है.
BREAKING NEWS
बीएसएनएल का नेटवर्क फेल रहने से मोबाइल धारक परेशान
बीएसएनएल का नेटवर्क फेल रहने से मोबाइल धारक परेशान – केवल इनकमिंग कॉल आ रहा था, ऑउटगोइंग कॉल पूरी तरह से रहा ठप-सर्वर में समस्या के कारण इंटरनेट सेवा भी रही बाधित संवाददाता, भागलपुरबीएसएनएल के नेटवर्क की समस्या तीसरे दिन शनिवार को भी बनी रही, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे. बीएसएनएल का सर्वर भी फेल रहा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement