धूमधाम से मना उर्स-ए-पाक – हुसैनाबाद स्थित हजरत शाह हसन पीर वासफा का 76वां सालाना उर्सफोटो विद्यासागर -संवाददाता, भागलपुरहुसैनाबाद स्थित हजरत शाह हसन पीर वासफा रहमतुल्लाह अलैह का 76वां सालाना उर्स -ए-पाक शुक्रवार से शुरू हो गया. दरगाह शरीफ को सजाया-संवारा गया था. सुबह से ही अकिदतमंद दरगाह शरीफ के दर्शन के लिए उमड़ पड़े थे. भागलपुर के आसपास के अलावा पटना, झारखंड, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई आदि जगहों से दर्शन के लिए अकीदतमंद पहुंचे थे. सुबह की नमाज के बाद दरगाह शरीफ में कुरानी खानी की गयी. जुमा की नमाज के बाद चादर का भ्रमण किया गया. मगरिब की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादरपोशी की गयी. इशा की नमाज के बाद तकरीर व नातिया कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना शहबाज आलम ने कहा कि इसलाम अमन व शांति का पैगाम देने वाला दीन है. इसमें दहशतगर्दी के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में दहशतगर्दी की बात खड़ा करके इसलाम को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. कार्यक्रम को मौलाना अब्दुल जलील, फिरोज अंबर, वदरूल हसन, काजिम रजा रहमानी उल कादरी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर उर्स कमेटी के तमाम सदस्य उपस्थित थे.
धूमधाम से मना उर्स-ए-पाक
धूमधाम से मना उर्स-ए-पाक – हुसैनाबाद स्थित हजरत शाह हसन पीर वासफा का 76वां सालाना उर्सफोटो विद्यासागर -संवाददाता, भागलपुरहुसैनाबाद स्थित हजरत शाह हसन पीर वासफा रहमतुल्लाह अलैह का 76वां सालाना उर्स -ए-पाक शुक्रवार से शुरू हो गया. दरगाह शरीफ को सजाया-संवारा गया था. सुबह से ही अकिदतमंद दरगाह शरीफ के दर्शन के लिए उमड़ पड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement