स्वास्थ्य बीमा कार्ड : 69.79 प्रतिशत बीपीएल परिवार सूचीबद्ध राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलेस इलाज की मिलती है सुविधा वरीय संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के 69.79 फीसदी बीपीएल परिवार अब तक कार्ड के लिए सूचिबद्ध हो सके हैं. इसमें सबसे कम सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र का है, जहां 61.16 फीसदी परिवार सूचीबद्ध हुए हैं. जिला कोर कमेटी की बैठक में भी वर्ष 2015 के लक्ष्य काे पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. योजना के तहत इलाज कराने के प्रति मरीजों की संख्या भी कम है. इसे लेकर प्रशासन ने संबंधित निजी एजेंसी को योजना के प्रचार पर बल देने के लिए कहा है. प्रमुख अस्पताल सूचीबद्ध नहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्डधारकों के अनुसार प्रमुख अस्पताल सूचीबद्ध नहीं है. इसमें सबसे अहम जेएलएनएमसीएच जैसे मेडिकल कॉलेज हैं. इस अस्पताल के मास्टर हॉस्पिटल कार्ड की श्रेणी में नहीं होने से लोग कैशलेस सुविधा के बजाय सीधे अन्य अस्पताल चले जाते हैं. कार्ड धारकों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज सूचिबद्ध होते ही मरीजों का झुकाव कार्ड के माध्यम से उपचार कराने के प्रति बढ़ेगा. यह है प्रखंड वाइज स्थिति प्रखंड लक्ष्य प्राप्ति फीसदी सुलतानगंज(ग्रामीण) 28919 19642 67.92 शाहकुंड 22744 15743 69.22नाथनगर 16673 12049 72.27 जगदीशपुर 22797 15044 65.99सुलतानगंज (शहरी) 9236 5649 61.16 खरीक 19665 14233 72.38 बिहपुर 16052 11718 73.00नवगछिया(ग्रामीण) 13471 9497 70.50नारायणपुर 12156 8545 70.29नवगछिया(शहरी) 9157 5955 65.03रंगरा चौक 13028 9131 70.09 कहलगांव 40970 28705 70.06गोपालपुर 11110 8206 73.86पीरपैंती 39785 28593 71.87 इस्माइलपुर 6042 4217 69.79सबौर 15377 10943 71.16 गोराडीह 20137 14443 71.72 सन्हौला 26358 18166 68.92 भागलपुर(शहरी) 23952 15916 66.45कहलगांव(शहरी) 2980 2268 76.11
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य बीमा कार्ड : 69.79 प्रतिशत बीपीएल परिवार सूचीबद्ध
स्वास्थ्य बीमा कार्ड : 69.79 प्रतिशत बीपीएल परिवार सूचीबद्ध राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलेस इलाज की मिलती है सुविधा वरीय संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के 69.79 फीसदी बीपीएल परिवार अब तक कार्ड के लिए सूचिबद्ध हो सके हैं. इसमें सबसे कम सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र का है, जहां 61.16 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement