21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी में फीस बढ़ोतरी को लेकर विवि में छात्रों का हंगामा

पीजी में फीस बढ़ोतरी को लेकर विवि में छात्रों का हंगामा- गुस्साये छात्रों ने छात्र सेवा केंद्र काउंटर व विवि प्रशासनिक भवन के विभिन्न शाखा को बंद करा कर्मचारियों को बाहर निकला, मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी- छात्र संगठनों ने कहा, बढ़ी हुई फीस वापस नहीं लिये जाने तक आंदोलन जारी रहेगा- मामले को […]

पीजी में फीस बढ़ोतरी को लेकर विवि में छात्रों का हंगामा- गुस्साये छात्रों ने छात्र सेवा केंद्र काउंटर व विवि प्रशासनिक भवन के विभिन्न शाखा को बंद करा कर्मचारियों को बाहर निकला, मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी- छात्र संगठनों ने कहा, बढ़ी हुई फीस वापस नहीं लिये जाने तक आंदोलन जारी रहेगा- मामले को लेकर कुलपति व प्रतिकुलपति से छात्र संगठन मिलेंगे आज फोटो विद्या सागर – संवाददाता, भागलपुर पीजी नामांकन में तीन से चार गुणा फीस बढ़ोतरी किये जाने को लेकर शुक्रवार को छात्र संगठनों ने हंगामा किया. प्रशासनिक भवन के सामने टायर जला कर विरोध किया गया. गुस्साये छात्रों ने छात्र सेवा केंद्र का काउंटर और विवि प्रशासनिक भवन के विभिन्न शाखा को भी बंद कराया. शाखा में काम कर रहे अधिकारी से लेकर कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. करीब दो घंटा तक छात्रों ने हंगामा किया. पीजी में नामांकन के लिए पहले फॉर्म सहित 1100 रुपये लगते थे. अब अलग -अलग संकायों में नामांकन के लिए छात्रों से 2750 से लेकर 3050 रुपये तक लिये जायेंगे. इसके अलावा प्रायोगिक परीक्षा के लिए 500 से लेकर एक हजार रुपये अतिरिक्त राशि भी छात्रों से ली जायेगी. कुल मिला कर देखा जाये, तो पीजी साइंस में नामांकन के लिए छात्रों से चार हजार और आर्ट्स व कॉमर्स में प्रायोगिक विषय में नामांकन में 3500 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. हंगामा कर रहे छात्रों को डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने समझाने -बुझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्र संगठनों की मांग थी कि कुलपति व प्रतिकुलपति से ही बात करेंगे. छात्र संगठनों ने कहा कि बढ़ी हुई फीस विवि प्रशासन वापस नहीं लेती है, तो विवि में आंदोलन जारी रहेगा. इसे लेकर शनिवार को भी छात्र सेवा केंद्र का काउंटर को बंद कराया जायेगा. साथ ही विवि प्रशासनिक भवन की विभिन्न शाखा में तालाबंदी की जायेगी. पीजी में नामांकन शनिवार तक ही लिया जायेगा. 30 नवंबर से पीजी में कक्षा आरंभ होगी. क्या है मामला -पीजी में नामांकन के लिए छात्र संगठन का एक सदस्य नामांकन कराने के लिए छात्र सेवा केंद्र के काउंटर पर गया था. नामांकन के लिए नामांकन फॉर्म बढ़ाया, तो उनसे बढ़े हुए फीस के आधार पर पैसे मांगे गये. इसे लेकर छात्र विरोध करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते अलग -अलग छात्र संगठन के नेता विवि परिसर में जमा हो गये. फीस बढ़ोतरी को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सीसीडीसी ने कहा – सीसीडीसी प्रो अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि राजभवन से विवि को पत्र मिला है. इसमें पीजी में नामांकन फीस में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया गया है. पीजी के अलग -अलग संकायों में नामांकन के लिए तीन हजार से अधिक फीस ली जायेगी. बिहार के सभी विश्वविद्यालयाें में यह फीस बढ़ोतरी की गयी है. टीएमबीयू के स्तर से यह फीस नहीं बढ़ायी गयी है. ———————पीजी नामांकन में अचानक से फीस वृद्धि ने छात्रों को परेशानी में डाल दिया है. फीस में बढ़ोतरी किये जाने की सूचना पहले छात्रों को नहीं दी गयी. विवि प्रशासन अविलंब बढ़ी हुई फीस को वापस ले. फीस वापस नहीं लिए जाने तक छात्र संगठन आइसा की ओर से आंदोलन जारी रहेगा. इस मामले को लेकर शनिवार को कुलपति व प्रतिकुलपति से छात्र संगठन के सदस्य मिलेंगे. रिंकी, छात्र संगठन आइसा—————–विवि प्रशासन अविलंब बढ़ोतरी की गयी फीस को वापस ले. पुरानी फीस पर ही छात्रों का पीजी में नामांकन लिया जाये. छात्रों को फीस वृद्धि की सूचना पहले से क्यों नहीं दी गयी. सरकार का निर्देश है कि पीजी में छात्राओं का नामांकन में फीस नहीं लिया जायेगा. बावजूद इसके छात्राओं से नामांकन में फीस लिया जा रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर छात्र पीजी में कैसे नामांकन करायेंगे. जल्द इस दिशा में विवि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो छात्र संगठन अपना आंदोलन जारी रखेगा. अजीत कुमार सोनू, संरक्षक छात्र संघर्ष समिति———————पीजी में नामांकन शुल्क तीन से चार गुणा बढ़ा दी गयी है. फीस वृद्धि को लेकर राजभवन से विवि में आये पत्र के बारे में छात्रों को क्यों नहीं बताया गया. नामांकन से पहले -पहले इसकी जानकारी छात्रों को क्यों नहीं दी गयी. छात्रों से 1100 के बदले अब 3500 से 4000 हजार रुपये लिये जायेंगे. इसका विरोध छात्र संगठन करता है. अगर बढ़ी फीस जल्द वापस नहीं ली गयी तो आंदोलन होगा. सोमू राज, अध्यक्ष छात्र समागम, टीएमबीयू———————-पीजी में फीस बढ़ा कर छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है. फीस मामले में विवि प्रशासन जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है, तो छात्र संगठन योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी. शनिवार को भी छात्र सेवा केंद्र काउंटर व विवि प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर ताला जड़ा जायेगा. शिशिर रंजन सिंह, अध्यक्ष टीएमबीयू, लोक समता पार्टी ————————–कोटराजभवन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में फीस बढ़ोतरी को लेकर पत्र भेजा है. राजभवन के निर्देश का पालन विवि कर रहा है. फीस बढ़ोतरी को लेकर पूर्व में ही सभी पीजी विभागों व कॉलेजों को इसकी सूचना भेजी जा चुकी है. विवि ने अपनी ओर से किसी प्रकार की फीस वृद्धि नहीं की है. विवि को बार -बार बंद कराने से छात्रों का ही सत्र और लेट होगा. पहले से ही सत्र लेट चल रहा है. प्रो एके राय, प्रतिकुलपति टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें