वक्फ संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा : डॉ गफूर – भागलपुर आये अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा – बुनकर की समस्या को लेकर सरकार बना रही योजनासंवाददाता, भागलपुरसूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कहा कि भागलपुर ही नहीं राज्य भर के वक्फ संपत्ति को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जायेगा. 100 साल से पहले भी वक्फ की एक जमीन का अतिक्रमण कर रखा है. उसे भी सरकार हर हाल में मुक्त करायेगी. वह प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एक कार्यक्रम में भाग लेने गुरुवार को भागलपुर आये थे. मंत्री डॉ गफूर ने बताया कि भागलपुर जिला में वक्फ संपत्ति पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा वर्षों से है. जिले भर में कहा -कहां वक्फ की जमीन व बगीचा पर गैर कानूनी रूप से कब्जा है, इसकी सूची जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मांगी गयी है. इस संबंध में डीएम से बात कर मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने की बात करेंगे. भागलपुर के अलावा, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया आदि जिलों में वक्फ की जायदाद पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आ रहा है. सरकार वक्फ संपत्ति को लेकर गंभीर है. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि बुनकरों की समस्या को लेकर सरकार गंभीर है. बुनकरों को सस्ते दामों में सामान मिले, बुनकरों को अच्छा बाजार मिले. बैंक से सस्ता ऋण मिले. बुनकर क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल आदि की व्यवस्था अच्छी हो. भागलपुर के बुनकरों पर सरकार की नजर है, इसे लेकर राज्य सरकार जल्द ही एक योजना बनाने जा रही है. योजना के माध्यम से बुनकर क्षेत्रों में काम शुरू किया जायेगा. ———-जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष व मोतवल्ली के साथ मंत्री ने की बैठक वक्फ की बेची जा रही जमीन को देखने कजरैली गये मंत्रीफोटो : आशुतोष परिसदन भागलपुर : जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष व मोतवल्ली के साथ मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने परिसदन में बैठक की. वक्फ संपत्ति को लेकर पूछताछ की. इसके अलावा सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन बेचे जाने की सूचना पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमीन देखने के लिए कजरैली गये. इस मामले पर चर्चा भी हुई. डॉ मजहर अख्तर शकील ने बताया कि कजरैली में जो जमीन बेची जा रही है, वह बोर्ड की जमीन नहीं है बल्कि खतियानी जमीन है. दूसरे पक्ष के लोगों ने खतियानी जमीन होने का कागजात मंत्री को दिखायी. इसके अलावा पीरपैंती, काजीचक आदि जगहों पर वक्फ की जायदाद पर अतिक्रमण कर लिये जाने के बारे में विस्तार से मंत्री को बताया गया. अधिकारी के गलती से पीरपैंती की वक्फ जमीन को भोलीदारी जमीन बना दी गयी है. ऐसे में वक्फ जमीन पर दूसरों का कब्जा हो सकता हैं. मंत्री डाॅ अब्दुल गफूर ने वक्फ की जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी से बात की. इस मौके पर सैयद शाह हसन मानी आदि उपस्थित थे. ———————शिक्षा के क्षेत्र में मुसलिम समाज, दलित समाज से पिछड़ा – एमइसी की ओर मुसलिम इंटर स्कूल में मंत्री का नागरिक अभिनंदन किया गया फोटो आशुतोष : संवाददाता, भागलपुर मुसलिम प्रकोष्ठ के मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कहा कि मुसलिम समाज शिक्षा, आर्थिक व व्यवसायी क्षेत्र में पिछड़ा है. हालात यह है कि शिक्षा के क्षेत्र में दलित समाज से भी मुसलिम समाज पिछड़ा हुआ है. इस समाज के विकास के लिए समाज के लोगों को ईमानदारी व एकजुटता के साथ मिल कर काम करने की जरूरत है. उक्त बातें नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान इंटर लेवल मुसलिम हाइस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कही. उन्होंने कहा कि मुसलिम समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है. पढ़ाई करने के बजाय समाज के लोग पूर्वजों के जायदाद को बेच कर खा रहे हैं. समाज के लोग आगे कैसे बढ़े, इस ओर किसी की ध्यान नहीं है. इस पर लोगों को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. मंत्री ने लोगों से अपील की बिना लालच, ईमानदारी व जज्बे के साथ मुसलिम समाज के विकास के लिए काम करें. उन्हें मुसलिम एजुकेशन कमेटी की भी तारीफ की. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत तलावत -ए- कुरान पाक से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमइसी के अध्यक्ष इंजीनियर मो इसलाम ने की. इस मौके पर बरदी खान, डॉ सलाहउद्दीन अहसन, जावेद खान, डॉ तबरेज अहमद, डॉ फारूक अली, रेयाजउद्दीन सैयद अफजल अहमद, इकबाल अहमद, मो नसीम, डॉ हसनैन, राबिया खातून, नसर आलम आदि उपस्थित थे.———
वक्फ संपत्ति को अतक्रिमण मुक्त कराया जायेगा : डॉ गफूर
वक्फ संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा : डॉ गफूर – भागलपुर आये अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा – बुनकर की समस्या को लेकर सरकार बना रही योजनासंवाददाता, भागलपुरसूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कहा कि भागलपुर ही नहीं राज्य भर के वक्फ संपत्ति को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जायेगा. 100 साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement