दारोगा ने दी गाली, थाना पर हंगामा-तिलकामांझी थाना में जेएसआइ बिजय कुमार गुप्ता ने लड़कों को दी गाली – चार लड़कों को मंगलवार की रात पुलिस ने पकड़ा था – बुधवार की सुबह कुछ लड़के हाजत में बंद लड़कों से मिलने आये, तो दारोगा ने दी गाली – थाना प्रभारी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ, लड़कों को छोड़ा -फोटो सिटी में है वरीय संवाददाता,भागलपुर तिलकामांझी थाना में जेएसआइ बिजय कुमार गुप्ता ने कुछ छात्राें को थाना पर ही गाली दे दी, जिसका छात्र और छात्र नेताओं ने विरोध किया. बिजय गुप्ता द्वारा छात्रों को गाली देने के बाद थाना पर हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, जिसके बाद थाना प्रभारी रंजन कुमार के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.मंगलवार की रात पकड़े गये थे चार लड़केमंगलवार की रात तिलकामांझी में अपने दोस्तों के यहां से पार्टी कर ऑटो से घर लौट रहे कुछ छात्राें को पुलिस ने पकड़ लिया था. रात भर छात्र हाजत में बंद रहे. सुबह कुछ अन्य छात्र उनसे मिलने आये, तो थाना पर मौजूद बिजय गुप्ता ने उनके साथ गाली गलौज की और उन्हें वहां से भाग जाने को कहा. गाली गलौज से छात्र भड़क गये. एसपी से होगी शिकायत छात्र लोक समता के छात्र नेता चंदन राय भी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को सारी जानकारी दी. चंदन राय ने कहा कि एसआइ बिजय गुप्ता की शिकायत एसपी से की जायेगी. हालांकि पकड़े गये चारों छात्रों को पुलिस ने बुधवार को छोड़ दिया.
BREAKING NEWS
दारोगा ने दी गाली, थाना पर हंगामा
दारोगा ने दी गाली, थाना पर हंगामा-तिलकामांझी थाना में जेएसआइ बिजय कुमार गुप्ता ने लड़कों को दी गाली – चार लड़कों को मंगलवार की रात पुलिस ने पकड़ा था – बुधवार की सुबह कुछ लड़के हाजत में बंद लड़कों से मिलने आये, तो दारोगा ने दी गाली – थाना प्रभारी के हस्तक्षेप से मामला शांत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement