गर्लफ्रेंड काे एंड्राॅयड मोबाइल देने के लिए करता था चोरी – आदमपुर पुलिस के समक्ष आरोपित जीतन मलिक उर्फ चिप्पा हरि ने कहा- पकड़े तीनों चोर को सोमवार को जेल भेजा गयासंवाददाता, भागलपुरगर्लफ्रेंड के प्यार में जीतन इस कदर पागल हो गया था कि गर्लफ्रेंड की डिमांड होती नहीं थी कि उसे पूरा करने के लिए वह निकल पड़ता था. गर्लफ्रेंड नाराज न हो जाये, इसके लिए वह जल्द से जल्द मांगी गयी चीज लाकर दे देता था. लेकिन यह सब अधिक दिनों तक नहीं चला. जीतन के पास कमाई का कोई रास्ता नहीं था और आखिरकार गर्लफ्रेंड को एंड्रॉयड मोबाइल देने के लिए वह चोरी करने लगा. उसे उम्मीद थी कि दो-तीन बार चोरी करने के बाद एंड्रॉयड मोबाइल खरीद लेगा और अपने गर्लफ्रेंड को देकर खुश कर पायेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उक्त बातें आमदपुर पुलिस को बयान में जीतन मलिक ने कही. आदमपुर थाना क्षेत्र के शंकर टाकीज इलाके के हरिजन टोला निवासी बबलू हरि के तीन दिन पहले जीतन मलिक ने एलइडी टीवी चोरी कर लिया था. इसमें सहयोगी के रूप में गुड्डू भी शामिल था. चोरी की टीवी शंकर टॉकीज निवासी शैलेश जायसवाल उर्फ शैलू के यहां छिपाकर रखा था. इसके एवज में आठ सौ रुपये शैलू से लिया था. आठ हजार रुपये में चाेरी की टीवी बेचने की बात थी, लेकिन शैलू ने आसपास के लोगों से इसका जिक्र कर दिया. पुलिस को भनक लगते ही जीतन मलिक, गुड्डू, शैलू को हिरासत में लिया. सख्ती करने पर जीतन ने गुनाह कबूल करते हुए कहा कि गर्लफ्रेंड को महंगा मोबाइल देने के लिए चोरी के वारदात को अंजाम दे रहा था. इससे पहले भी वह चोरी कर चुका है. थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि तीनों आरोपित को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
गर्लफ्रेंड को एंड्रॉयड मोबाइल देने के लिए करता था चोरी
गर्लफ्रेंड काे एंड्राॅयड मोबाइल देने के लिए करता था चोरी – आदमपुर पुलिस के समक्ष आरोपित जीतन मलिक उर्फ चिप्पा हरि ने कहा- पकड़े तीनों चोर को सोमवार को जेल भेजा गयासंवाददाता, भागलपुरगर्लफ्रेंड के प्यार में जीतन इस कदर पागल हो गया था कि गर्लफ्रेंड की डिमांड होती नहीं थी कि उसे पूरा करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement