इंजीनियरिंग परीक्षाओं का दौर शुरूभागलपुर. साल 2016 के लिए इंजीनियरिंग परीक्षाओं का दौर शुरू हाे चुका है. केंद्रीय स्तर की बड़ी परीक्षाओं में जेइइ मेन और एडवांस की तिथि की घोषणा भी की जा चुकी है. इन परीक्षाओं में फिजिक्स, रसायन और मैथ्स से सवाल पूछे जाते हैं. कुछ परीक्षाओं में अंगरेजी को भी महत्वपूर्ण बनाया गया है. इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए प्रमुख परीक्षाओं पर एक नजर. जेइइ मेन इस परीक्षाा के द्वारा एनआटी, ट्रिपल आइटी व जीएफटीआइ संस्थानों में दाखिला मिलता है. यह परीक्षा पेपर बेस्ड और ऑनलाइन दोनों ही तरह से ली जाती है. पेपर बेस्ड परीक्षा तीन अप्रैल को होगी. वहीं ऑन लाइन परीक्षा नौ और 10 अप्रैल को होगी. इस में दो पेपर होते हैं.पहले पेपर में फिजिक्स (30 प्रश्न), केमिट्री (30 प्रश्न) और मैथ्स (30 प्रश्न) होते हैं. परीक्षा 360 अंकों की होती है. सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत के लिए एक बटे चार अंंक कटेगा. दूसरे पेपर में तीन पार्ट है. पहला मैथेमेटिक्स, दूसरा एप्टीट्यूड टेस्ट व तीसरा ड्राइंग टेस्ट. जेइइ एडवांस पेपर बेस्ड परीक्षा 22 मई को होगी. परीक्षा तीन घंटे की होगी. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री के एक व मैथ्स के अलग-अलग सेक्शन होंगे. दोनों अनिवार्य हैं. इस टेस्ट का उद्देश्य कॉम्प्रिहेंशन, रीजनिंग एवं एनलिटिकल एबिलिटी का टेस्ट करना है. परीक्षा में प्रश्न मल्टीप्ल एवं न्यूमेरिकल आंसर टाइप होंगे. निगेटिव मॉर्किंग रहेगी. 2013 और 2014 में 360 अंकों की परीक्षा हुई थी, जबकि 2015 में 504 अंकों की परीक्षा हुई थी. बिसेट बिटूस पिलानी, गोवा और हैदराबाद के लिए आयोजित इस परीक्षा का नोटिफिकेशन दिसंबर में संभावित है. परीक्षा मई में होगी. 2015 में तीन घंटे की परीक्षा हुई थी, इसमें ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे. सवाल चार सेक्शन में होंगे. पार्ट वन फिजिक्स : 40 अंक और पार्ट दो केमिस्ट्री : 40. पार्ट तीन मेंं दो सेक्शन होंगे, इंगलिश प्रोफिसिएंसी 15 प्रश्न और लॉजिकल रीजनिंग 10 प्रश्न . पार्ट चार में मैथमेटिक्स से 45 प्रश्न और अंक 450 अंक रहेंगे. गलत जबाव पर एक अंक कटेगा, जो तय समय में 150 प्रश्न अटेंप्ट कर लेंगे, उन्हें 12 अतिरिक्त प्रश्न मिलेगा. वीआइटीइइइ वेल्लोर इंस्टीट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी के वेल्लोर और चेन्नई कैंपस के लिए छह से 16 अप्रैल तक परीक्षा चलेगी. परीक्षाा ऑनलाइन होगी. इसमें प्रश्न 125 होंगे. फिजिक्स , केमिस्ट्री , मैथेमेटिक्स से 40-40 और इंगलिश से पांच प्रश्न होंगे. परीक्षा ढाई घंटे की होगी. झारखंड में एग्जाम सेंटर : रांची, बोकारो, जमशेदपुर व धनबाद, बिहार: पटना, भागलपुर, गया व मुजफ्फरपुर. आवेदन की आखिरी तारीख : 29 फरवरी . एसआरएमइइइ एसआरएम यूनिवर्सिटी के विभिन्न कैंपस के बीटेक, बी, डिजाइन और बीआर्क कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा 19 से 25 अप्रैल तक होगी. यह ऑनलाइन होगी. कुल 315 अंक होंगे. इसमें फिजिक्स (35 से 105 अंक) होंगे. निगेटिव मार्किंग रहेगी. झारखंड में टेस्ट सेंटर : रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, बिहार : पटना, भागलपुर, गया व मुजफ्फरपुर. फार्म भरने की आखिरी तारीख : 15 मार्च मणिपाल : इस इंट्रेस परीक्षा के माध्यम से मणिपाल यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस के लिए नामांकन होगा. परीक्षा 14 अप्रैल से 18 मई तक होगी. परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे. इसमें फिजिक्स 50, केमिस्ट्री 50 मैथेमेटिक्स 70 और इंगलिश व जेनरल एप्टीट्यूड के 30 प्रश्न होंगे. परीक्षा ढाई घंटे की होगी. झारखंड में एग्जाम सेंटर : रांची फार्म भरने की आखिरी तारीख 28 मार्च पीइइएसएटी मई में आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से पेसिट यूनिवर्सिटी में दाखिल मिलता है. आवेदन प्रक्रिया www.pes. edu/ पर एक अक्तूबर से शुरू है, जो अप्रैल तक चलेगा. झारखंड में एग्जाम सेंटर : रांची बिहार में पटना. केआइआइटीइइ: आवेदन प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जायेगी. 2015 में परीक्षा तीन घंटे की हुई थी. इसमें 120 प्रश्न पूछे गये थे. परीक्षा 480 अंकों की है. इसमें फिजिक्स (40 प्रश्न), केमिस्ट्री (40 प्रश्न) और मैथ्स (40 प्रश्न ) से सवाल पूछे जायेंगे. हर गलत आंसर पर एक अंक काटा जायेगा. परीक्षा अप्रैल में होगी.
BREAKING NEWS
इंजीनियरिंग परीक्षाओं का दौर शुरू
इंजीनियरिंग परीक्षाओं का दौर शुरूभागलपुर. साल 2016 के लिए इंजीनियरिंग परीक्षाओं का दौर शुरू हाे चुका है. केंद्रीय स्तर की बड़ी परीक्षाओं में जेइइ मेन और एडवांस की तिथि की घोषणा भी की जा चुकी है. इन परीक्षाओं में फिजिक्स, रसायन और मैथ्स से सवाल पूछे जाते हैं. कुछ परीक्षाओं में अंगरेजी को भी महत्वपूर्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement