बीरबन्ना में फायरिंग, वाहन फूंकी, जामअपराधियों व ग्रामीणों के बीच झड़पएनएच पर मवेशी पार कराने के दौरान वाहन के धक्के से तीन मवेशियों की मौत तीन घंटे तक एनएच-31 जाम भ्रमरपुर निवासी ब्रजेश झा सहित छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, नारायणपुरभवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव के पास एक सफारी के धक्के से तीन मवेशियों की मौत व दो के घायल हो जाने के बाद सफारी पर सवार अपराधियाें व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. अपराधियों ने ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने के लिए सात राउंड गोलियां चलायी. मौके पर ग्रामीणों के जुटने के बाद अपराधी मौके से भाग गये. भागने के दौरान उनका मोबाइल रास्ते में गिर गया. गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच-31 जाम कर दिया और सफारी वाहन को आग के हवाले कर दिया. मोबाइल में भ्रमरपुर के ब्रजेश झा की तसवीरघटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भवानीपुर थाना के थानेदार एके आजाद ने अपराधियों का मोबाइल जब्त कर लिया. मोबाइल के स्क्रीन पर भ्रमरपुर के ब्रजेश झा की तसवीर वालपेपर के रूप में लगी है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से गोली का दो खोखा भी बरामद किया है. बीरबन्ना के ग्रामीणों का कहना है कि सफारी पर सवार लोगों में ब्रजेश झा भी था. ग्रामीणों के अनुसार सफारी वाहन में खुद ही आग लग गयी. किसी भी ग्रामीण ने सफारी को नहीं फूंका है. इस मामले में पीड़ित किसान पिंटू यादव के लिखित आवेदन पर भ्रमरपुर निवासी ब्रजेश झा, राजेश झा, विभाष झा व अन्य तीन को नामजद किया गया है.ग्रामीणों को जुटता देख भागे अपराधीबीरबन्ना निवासी पिंटू यादव व नंदकिशोर यादव अपनी भैंस को सड़क पार करवा रहे थे. इसी दौरान खगड़िया से तेजी से आ रही एक सफारी ने भैंसों के झुंड को धक्का दे मारा. मौके पर तीन भैंसों की मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि धक्का मारने के बाद बीरबन्ना के ही आनंद मठ के रेलिंग से सफारी वाहन जा ठकराया. इसके बाद चार से पांच की संख्या में अपराधी सफारी से उतरे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हो-हल्ला सुन कर मौके पर कई ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों को जुटता देख अपराधी फायरिंग करते हुए भागने लगे. भागने के दौरान एक अपराधी का मोबाइल वहीं गिर गया. बीरबन्ना के ग्रामीणों ने घटना के विरोध में करीब तीन घंटे तक एनएच-31 को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष एके आजाद व कुछ वरिष्ठ ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को समाप्त किया.मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की पहचान के लिए मोबाइल को खंगाला जा रहा है. जल्द ही पुलिस अपराधियों को दबोच लेगी.एके आजाद, थानाध्यक्ष, भवानीपुर ओपी
बीरबन्ना में फायरिंग, वाहन फूंकी, जाम
बीरबन्ना में फायरिंग, वाहन फूंकी, जामअपराधियों व ग्रामीणों के बीच झड़पएनएच पर मवेशी पार कराने के दौरान वाहन के धक्के से तीन मवेशियों की मौत तीन घंटे तक एनएच-31 जाम भ्रमरपुर निवासी ब्रजेश झा सहित छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, नारायणपुरभवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव के पास एक सफारी के धक्के से तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement