17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान बनी गोदाम, सड़क पर सजे सामान

दुकान बनी गोदाम, सड़क पर सजे सामानफोटो – विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर मुख्य बाजार की गलियां अब काफी तंग हो गयी हैं. यहां आम दिनों में तो आप किसी तरह सामान खरीद कर गुजर सकते हैं, लेकिन पर्व त्याहोर पर बाजार से निकलना आसान नहीं है. कारण यहां की अधिकतर दुकानें गोदाम बन गयी हैं और दुकान […]

दुकान बनी गोदाम, सड़क पर सजे सामानफोटो – विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर मुख्य बाजार की गलियां अब काफी तंग हो गयी हैं. यहां आम दिनों में तो आप किसी तरह सामान खरीद कर गुजर सकते हैं, लेकिन पर्व त्याहोर पर बाजार से निकलना आसान नहीं है. कारण यहां की अधिकतर दुकानें गोदाम बन गयी हैं और दुकान के सामान सड़क पर सजे रहते हैं. मुख्य बाजार, गुदड़ी बाजार, पुरानी हटिया, स्टेशन रोड सहित कई अन्य गलियों में पांच सौ से अधिक दुकानें हैं. इस मार्केट में नाथनगर शहरी क्षेत्र के चंपानगर, साहेबगंज, नरगा, कबीरपुर, सीटीएस सहित दर्जनों मोहल्ले के लोगों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र बैरिया, अजमेरीपुर, हरिदासपुर, गोसाईदासपुर, मोहनपुर, नूरपुर, मनोहरपुर, भतौड़िया सहित दर्जनों गांव के लोग खरीदारी करने आते हैं. अधिकतर घरेलू खान-पान, कपड़ा, बरतन, जूता-चप्पल, साज-श्रृंगार, शादी और पूजा पाठ के सामान की दुकानें हैं. नाथनगर की बढ़ती आबादी के साथ साथ यहां के मुख्य बाजार में दिनों दिन दुकानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. गुदड़ी बाजार में अनाज की सौ से अधिक खुदरा व थोक दुकानों के अलावा शादी व पर्व त्योहार में उपयोग की सामान की दुकानें सजी हैं. पुराना हटिया में 40 साल पहले चावल की मंडी व सब्जी की दुकानों के अलावा एक मछली हाट थी. दो-ढाई दशक पहले मछली हाट तो उठ गयी, लेकिन अभी यहां का चूड़ी बाजार व गुड़ की दुकानें बरकरार हैं. स्टेशन रोड में कुछ साल पहले गिनती की दुकानें थीं. आज यहां कपड़े, जूते-चप्पल व फल-सब्जी की मंडी बन गयी है. हालत यह है कि इन सभी जगहों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ती है. यही कारण है कि शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जिस दिन यहां जाम नहीं लगता हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें