21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो कैप्सन : मनोज-18 व 20

फोटो कैप्सन : मनोज-18 व 20बीमारी को आमंत्रण : यहां बच्चे परेशान, वहां अभिभावककैप्सन:- कब हटायेगा रे यह कूड़ा. स्कूल जाओ व छुट्टी में निकलो तब, मन भिनभिना जाता है. नगर निगम के लोगों को यह सब नहीं दिखता है क्या. मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल की बच्चियां शायद यही बात कर रही होगी. लाजपत पार्क […]

फोटो कैप्सन : मनोज-18 व 20बीमारी को आमंत्रण : यहां बच्चे परेशान, वहां अभिभावककैप्सन:- कब हटायेगा रे यह कूड़ा. स्कूल जाओ व छुट्टी में निकलो तब, मन भिनभिना जाता है. नगर निगम के लोगों को यह सब नहीं दिखता है क्या. मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल की बच्चियां शायद यही बात कर रही होगी. लाजपत पार्क रोड स्थित मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल गेट के समीप मेडिकल कचरा और आसपास के घरों का कचरा यूं ही पड़ा रहता है. आसपास लोगों का ठहरना मुश्किल हो जाता है. शहर में गंदगी का पर्याय बन चुका लोहिया पुल के नीचे की सड़क एक बार फिर नारकीय स्थिति में पहुंच चुकी है. पर्व के लिए यहां हर तरह का सामान लोगों को आसानी उपलब्ध हो जाता है. यहां से मुख्य बाजार जाने के सुलभ रास्ते हैं. इस कारण लोग मजबूरी में भी यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. गंदगी बीमारी को आमंत्रित कर रही और इस गंदगी पर निगम गंभीर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें