गंगा साफ रखना हमारा नैतिक दायित्व-इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के कमांडेंट सुरेंदर खत्री ने की मुसहरी घाट पर अपील-दल के सदस्यों ने लोगों को किया गंगा नदी व घाट साफ रखने के लिए जागरूकफोटो : मनोजसंवाददाता, भागलपुरकेंद्र की महात्वकांक्षी ‘नमामि गंगे योजना’ को अमलीजामा पहनाने के लिए उत्तराखंड के देवप्रयाग से निकला 15 सदस्यों वाला गंगा रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन (गंगा नदी नौकायन अभियान दल) गुरुवार की शाम भागलपुर के मुसहरी घाट पर पहुंचा. पार्षद महेंद्र पासवान, मनाेज सहाय, मनोज नागर, महेश प्रसाद व अशोक यादव ने दल के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया. अभियान दल के सदस्यों ने घाट पर मौजूद लोगों को गंगा नदी काे साफ रखने के लिए जागरूक किया. अभियान दल के लीडर सुरेंद्र खत्री की अगुवाई वाले दल के सदस्यों ने लोगों को बताया कि गंगा घाट को साफ करना हम सभी का नैतिक व सामाजिक दायित्व है. हम गंगा नदी को साफ रखकर जलीय जीवों का अस्तित्व को समाप्त होने से बचा सकते हैं. टीम के लीडर श्री खत्री ने बताया कि करीब एक दर्जन सदस्यों वाला अभियान दल दो बोट पर सवार होकर गुरुवार की सुबह नौ बजे मुंगेर जिला से आगे बढ़ा. दल ने सुल्तानगंज समेत गंगा नदी के किनारे स्थित नौ घाट पर लोगों को गंगा नदी काे स्वच्छ एवं नदी को साफ रखने के लिए जागरूक किया. उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान दल के सदस्यों ने करीब 29 डाॅल्फिन को देखा, जिसमें लक्ष्मीपुर गांव के पास नदी में करीब 15 डॉल्फिन देखी गयी.
BREAKING NEWS
गंगा साफ रखना हमारा नैतिक दायत्वि
गंगा साफ रखना हमारा नैतिक दायित्व-इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के कमांडेंट सुरेंदर खत्री ने की मुसहरी घाट पर अपील-दल के सदस्यों ने लोगों को किया गंगा नदी व घाट साफ रखने के लिए जागरूकफोटो : मनोजसंवाददाता, भागलपुरकेंद्र की महात्वकांक्षी ‘नमामि गंगे योजना’ को अमलीजामा पहनाने के लिए उत्तराखंड के देवप्रयाग से निकला 15 सदस्यों वाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement