14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ में बाजी मारने को छात्रों की तैयारी शुरू

जेइइ में बाजी मारने को छात्रों की तैयारी शुरू- जिला से लगभग 10 से 15 हजार छात्र के जेइइ की परीक्षा में शामिल होने की संभावना- परीक्षा को लेकर छात्र निजी कोचिंग स्थान व खुद से भी कर रहे तैयारी- जेइइ परीक्षा के लिए एक दिसंबर से भरे जायेंगे ऑनलाइन आवेदनआरफीन, भागलपुरभागलपुर को शिक्षा का […]

जेइइ में बाजी मारने को छात्रों की तैयारी शुरू- जिला से लगभग 10 से 15 हजार छात्र के जेइइ की परीक्षा में शामिल होने की संभावना- परीक्षा को लेकर छात्र निजी कोचिंग स्थान व खुद से भी कर रहे तैयारी- जेइइ परीक्षा के लिए एक दिसंबर से भरे जायेंगे ऑनलाइन आवेदनआरफीन, भागलपुरभागलपुर को शिक्षा का हब माना जाता है. 16 जिले के छात्र यहां रह कर इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. वर्ष 2016 में इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए होनेवाली जेइइ परीक्षा के लिए छात्रों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. कोई निजी कोचिंग संस्थानों में, कोई खुद से, तो कोई ट्यूशन कर जेइइ में बाजी मारने की तैयारी में जुटा है. जेइइ एडवांस की परीक्षा 22 मई को देश भर में आयोजित की जायेगी. —————— रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रियारजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया http//www.jeeadav.ac.in पर तीन चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करना होगा. फिर बेसिक डेटा अपलोड करना होगा. शहर और भाषा का चुनाव करने के बाद डॉक्यूमेंट की स्केन कॉपी अपलोड करनी होगी. इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क जेनरल ओबीसी व थर्ड जेंडर के लिए दो हजार रुपये है. एससी, एसटी व पीडब्ल्यू के लिए एक हजार निर्धारित है. ——————–15 हजार छात्र जेइइ मुख्य परीक्षा हो सकते हैं शामिल जेइइ मुख्य परीक्षा में जिले भर से अनुमानित 15 हजार छात्र शामिल हो सकते हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार छात्रों की संख्या बढ़ गयी है. प्लस टू की तैयारी जेइइ परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. प्लस टू सिलेबस से ही ज्यादातर प्रश्न पूछे जाते हैं. प्लस टू के सिलेबस को गहराई के साथ पढ़ने की जरूरत है. जेइइ मुख्य परीक्षा में सफलता पाने के बाद ही जेइइ एडवांस परीक्षा में बैठ सकते हैं. वाचस्पति झा, निदेशक वीजे सचदेवा——————रसायन व गणित बढ़ाते हैं अंकजेइइ परीक्षा में रसायन, गणित व भौतिकी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं. यह परीक्षा निगेटिव अंक पर आधारित होता है. तीनों विषयों से 30 -30 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें ज्यादा प्रश्नों को हल करने के बजाए उन प्रश्नों का उत्तर दें, जो छात्र जान रहे हो. क्योंकि एक प्रश्न का गलत उत्तर से अंक कटते हैं. इसमें रसायन व गणित से पूछे गये प्रश्न थोड़े हल्के होते हैं. इन विषयों के माध्यम से ज्यादा अंक अर्जित कर सकते हैं. जबकि भौतिकी विज्ञान से पूछे जानेवाले प्रश्न मुश्किल होते हैं. राजेश कुमार, निदेशक, सत्यम वेव—————————-11वीं व 12वीं सिलेबस की गहन तैयारी करेंजेइइ परीक्षा में सफलता अर्जित करने के लिए 11वीं के सिलेबस के अनुसार छात्रों को गहन तैयारी करने की जरूरत है. इसके अलावा 12वीं कक्षा के सिलेबस पर खासतौर से फोकस कर जेइइ परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा को लेकर छात्र अभी से तैयारी में जुट गये हैं. कमजोर विषय पर ज्यादा समय दें. परीक्षा नजदीक आने पर सभी विषयों को एक समान समय दें. रोजाना अलग -अलग विषयों को तीन से चार घंटे तक पढ़ाई करें. राजीव नयन, निदेशक, गुरुकुल——————-एक दिसंबर से ऑन लाइन भरे जायेंगे आवेदनजेइइ मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एक दिसंबर से भरे जायेंगे. वर्ष 2016 में होनेवाली जेइइ एडवांस परीक्षा में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. पिछले साल के पैटर्न के आधार पर परीक्षा होगी. इस परीक्षा में छात्रों को दो चांस दिया जाता है. चंद्रचूड़ झा, सीबीएसइ बोर्ड जिला समन्वयक ——————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें