बेटे की हत्या कर शव गायब करने की शिकायत लेकर पहुंची मां संवाददाता, भागलपुरवरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों ने अपनी शिकायत की. एसएसपी ने सभी की शिकायत सुन आवेदन लिया और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. कहलगांव पैठानपुरा गांव की शारदा देवी बेटे की हत्या कर शव गायब करने की शिकायत लेकर जनता दरबार पहुंची थी. उसने आवेदन में लिखा था कि उसका पुत्र सुजीत कुमार (30 वर्ष) चार नवंबर को अपने खेत के बासा पर गया था. पता चला है कि बासा पर उसके कुछ दोस्त मौजूद थे. सुजीत के पास जमीन बिक्री का दो लाख रुपये था. सबसे पूछने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहा है. मुझे आशंका है कि सभी आरोपितों ने मेरे पुत्र की हत्या कर शव गायब कर दिया है. सबौर मनसरपुर गांव में कुछ माह पहले हुई फाैजी ब्रजेश यादव की हत्या मामले की शिकायत उसके भाई व पिता लेकर पहुंचे थे. आवेदन में उन्होंने बताया था कि इस हत्याकांड मामले के कुछ अभियुक्त तो जेल चले गये हैं. मामले का फरार अभियुक्त गौरव यादव जान से मारने की धमकी देता है. पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. भीखनपुर गुमटी नंबर दो की बीबी रसीदा परवीन अपने घर के सामने जुआ खेलने का विरोध करने पर बेटी खुशनुमा नौशीन की पिटाई करने की शिकायत लेकर पहुंची थी. आवेदन में उसने रेखा, पुष्पा व चंदना पर घर में घुस कर बेटी की पिटाई करने का आरोप लगाया है. सुलतानगंज ऊधाडीह से सावित्री देवी अपने निजी जमीन पर रातों रात विरोधियों द्वारा मकान बना लेने की शिकायत लेकर आयी थी. घोघा पक्की सराय से मिथुन कुमार पड़ोस के कारेलाल, मनोज, लखन द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत लेकर आये थे. इसी तरह एक दर्जन से अधिक लोग अपनी अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे. वरीय पुलिय अधीक्षक ने सभी मामले में कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को आवेदन अग्रसारित कर दिया.
BREAKING NEWS
बेटे की हत्या कर शव गायब करने की शिकायत लेकर पहुंची मां
बेटे की हत्या कर शव गायब करने की शिकायत लेकर पहुंची मां संवाददाता, भागलपुरवरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों ने अपनी शिकायत की. एसएसपी ने सभी की शिकायत सुन आवेदन लिया और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. कहलगांव पैठानपुरा गांव की शारदा देवी बेटे की हत्या कर शव गायब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement