जूता दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति आनंद चिकित्सालय रोड में सलोरा सूज दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आगव्यवसायियों में हड़कंप, कहा, शहर में अाग बुझाने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं संवाददाता, भागलपुरआनंद चिकित्सालय रोड में एसबीआइ की सूजागंज शाखा के सामने बुधवार की सुबह सलोरा शूज के गोदाम व दुकान में आग लग गयी. आग शाॅर्ट-सर्किट से लगी थी. घटना से आसपास के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. व्यवसायियों ने अानन-फानन में घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी. पुलिस ने सूचना मिलते ही आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी. फायर बिग्रेड की गाड़ी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगलगी में लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आदर्श गली में स्टेट बैंक सूजागंज शाखा के सामने जूता-चप्पल की दुकान सलोरा सूज के गोदाम में बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लग गयी. गोदाम से उठते धुंए को देख कर मौके पर बड़ी संख्या में व्यवसायी व स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. आनन फानन में व्यवसायियों ने दुकान मालिक मो शहाबुद्दीन को सूचना दी. दुकान मालिक भी बिना देर किये मौके पर पहुंचे और दुकान का ताला खोल कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. दुकान का शो रूम नीचे और गोदाम ऊपर था. दुकानदार ने सबसे पहले शो रूम से जूते चप्पल के डिब्बे को हटाया और उसके बाद गोदाम से जले जूते-चप्पल के डिब्बे को बाहर निकाला. कोतवाली से एसआइ अजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे, जो लगातार आग पर काबू पाने के उपाय में लगे थे. गली में नहीं घुस पायी दमकल गाड़ीमौके पर पहुंची दमकल गाड़ी आदर्श गली में नहीं घुस पायी, तो दमकल कर्मियों ने वेरायटी चौक शिव मंदिर के पास से ही घटनास्थल से लगगभ सौ मीटर दूर से पानी पहुंचाया. आग बुझा रहे दमकल कर्मी सफरूद्दीन, बासुकी राय, रामबदन मंडल, शालीग्राम व मनोहर प्रसाद सिंह ने बताया कि आग बुझाने में कोई देर नहीं लगती है. मौके पर पहुंचने और प्लाइंट तक कार्रवाई में अनेक तरह के बाधा रहने के कारण परेशानी होती है. यहां भी मकान के ऊपर गोदाम है. गोदाम के कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद था. इस वजह से वहां धुएं में दम घुटने लगता था. बड़े खतरे में था बाजारमौके पर मौजूद व्यवसायियों ने बताया कि एक दुकान में आग लगने से पूरे बाजार के तबाह होने का खतरा उत्पन्न हो जाता है. शहरी क्षेत्र में कहीं भी देख लीजिए दुकान के साथ साथ बड़ी संख्या में मकान भी है. दुकान जल जायेगा तो फिर बन जायेगा, लेकिन किसी का घर जल जायेगा तो जान माल दोनों की भारी क्षति हो सकती है. भागलपुर शहर में आग बुझाने के लिए मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. दमकल कर्मियों के पास भी आग से बचने वाला पोशाक व ऑक्सीजन मास्क आदि नहीं है. नुकसान का आकलन मुश्किल मोजाहिदपुर शहबाजनगर खैरउद्दीन लेन निवासी सलोरा शूज के मालिक मो शहाबुद्दीन ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें दस बजे दिन में स्थानीय दुकानदारों से मिली. दुकान का इंश्योरेंस है. उन्होंने बताया कि अभी क्षति का आकलन नहीं हो सकता है.
BREAKING NEWS
जूता दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति
जूता दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति आनंद चिकित्सालय रोड में सलोरा सूज दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आगव्यवसायियों में हड़कंप, कहा, शहर में अाग बुझाने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं संवाददाता, भागलपुरआनंद चिकित्सालय रोड में एसबीआइ की सूजागंज शाखा के सामने बुधवार की सुबह सलोरा शूज के गोदाम व दुकान में आग लग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement