भागलपुर: चंपानाला पुल मेदनी चौक पर गुरुवार की शाम बेकाबू कार ने चार लोगों को धक्का मार कर घायल कर दिया. लोगों ने गाड़ी समेत चालक को पकड़ लिया तथा नाथनगर पुलिस के हवाले कर दिया. चालक शराब के नशे में धुत था.
घायलों का इलाज निजी क्लिनिकों में चल रहा है. एक की हालत गंभीर बतायी जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गति से कार एनएच की ओर से आ रही थी. चालक ने संतुलन खो दिया तथा सड़क किनारे खड़ी दो बच्चियों को पहले बेकाबू गाड़ी ने धक्का मार दिया.
इसमें दोनों बच्चियां आंशिक रूप से घायल हो गयी. गाड़ी वहां से आगे बढ़ी तो सड़क पार कर रहे कयूम को धक्का मार दिया. कयूम की हालत गंभीर बनी हुई है. उधर, चंपा नाला पुल से पहले बेकाबू कार ने एक टेंपो में भी धक्का मारा. टेंपो पर कुल सात लोग सवार थे. टेंपो सन्हौला से खगड़िया जा रही थी. टेंपो सवार को आंशिक रूप से चोट लगी है. दुर्घटना में टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया. सभी घायल मामले की शिकायत लेकर नाथनगर थाना पहुंचे.