विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता रैली व संगोष्ठी फोटो–आशुतोषसंवाददाताभागलपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शनिवार को सुबह सात बजे मेडिकल कॉलेज नौलखा कोठी से घंटाघर तक वॉक फाॅर डायबिटीज के नाम से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. जागरूकता रैली घंटा घर पहुंचने पर एक सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता आइएमए अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र चंद्र झा और बिहार प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने की. संगोष्ठी में डायबिटीज रोग से बचने के लिए लोगों को खान-पान से संबंधित जानकारी दी और पीड़ित रोगियों को राेज टहलने के अलावा व्यायाम से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि मधुमेह बीमारी हमारे शरीर के रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ा देती है,जिसके फलस्वरूप लकवा, हार्ट अटैक, आंख की रोशनी धीरे-धीरे खत्म और किडनी की खतरनाक बीमारी भी हो जाती है. वॉक फाॅर डायबिटीज रैली को गांधी शांति प्रतिष्ठान के अलावा ड्रगिस्ट संघ, नर्स संघ, मेडिकल रिप्रेेंटेटिव आदि के लोगाें ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया. मौके पर एपीआइ अध्यक्ष डॉ विनय कुमार, डॉ केडी मंडल, डॉ भारत भूषण, डॉ एके पांडे, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ विनोद प्रसाद, डॉ अर्चना झा, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ राजकुमार चौधरी, डॉ सत्यनारायण, प्रकाश चंद्र गुप्ता समेत भारी संख्या में डॉक्टर व आम लोग मौजूद थे. प्रकृति से जुड़ें और मधुमेह को दूर भगायें : सीएस सफाली युवा क्लब द्वारा मधुमेह दिवस पर डॉ फारूक अली की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार थे. विषय प्रवेश कराते हुए डॉ फारूक अली ने कहा कि मधुमेह एक बार होने पर जीवन पर्यन्त बना रहता है. इससे बचने के लिए सजग, सहज और जागरूक रहने की आवश्यकता है. मुख्य अतिथि सीएस डॉ विजय कुमार ने कहा कि प्रकृति व परमात्मा के साथ समन्वय बना कर चलने से डायबिटीज से छुटकारा पा सकते हैं. उन्होंने लोगों से प्रकृति के करीब रहने और अनुशासित जीवन जीनें की सलाह दी. इसके अलावा डॉ पीसी पांडे, संजय कुमार, मो मंजर आलम, नंदकिशोर, जफर अहमद, डीपीएम फैजान अशरफी, डॉ कौशल किशोर चौधरी, धीरेंद्र सिंह आदि ने भी चर्चा में भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन सबीहा फैज ने किया. बॉक्स में……………………… सैंडिस कंपाउंड में हेल्थ चेकअप शिविर आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया की ओर से रविवार को सैंडिस कंपाउंड में सुबह 9 बजे से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है. आइएमए अध्यक्ष एससी झा ने बताया कि हेल्थ चेकअप कैंप में सामान्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों की जांच की जायेगी, लेकिन डायबिटीज मरीजों पर विशेष फोकस होगा. जरूरतमंद लोगों को दवा भी मुफ्त में दी जायेगी.
BREAKING NEWS
वश्वि मधुमेह दिवस पर जागरूकता रैली व संगोष्ठी
विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता रैली व संगोष्ठी फोटो–आशुतोषसंवाददाताभागलपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शनिवार को सुबह सात बजे मेडिकल कॉलेज नौलखा कोठी से घंटाघर तक वॉक फाॅर डायबिटीज के नाम से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया की ओर से संयुक्त रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement