खोमचा वालों की बल्ले-बल्ले-चाट-पकौड़े, गन्ना रस, चाउमिन, आमलेट, खिलौने, कलेंडर आदि की फुटपाथी दुकानदारी में हुआ 10 लाख से अधिक का कारोबार फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर मां काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा मार्ग पर शनिवार को स्टेशन चौक से लेकर मुसहरी घाट तक एक हजार से अधिक दुकानें फुटपाथ पर सज गयी थी. इतना ही नहीं सीएमएस स्कूल मैदान, आदमपुर काली स्थान परिसर, बड़ी खंजरपुर बड़ गाछ चौक पर इन दुकानों से मेला सा माहौल बन गया था. इसमें एक चाट-पकौड़े वालों की केवल हजार रुपये से अधिक की बिक्री हुई. इस प्रकार पूरे मार्ग में फुटपाथ पर चाट-पकौड़े, गन्ना रस, चाउमिन, आमलेट, खिलौने, कलेंडर आदि दुकानों से 10 लाख से अधिक का कारोबार हुआ. चाट व गोलगप्पे के दुकानदार रामलाल ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से शहर के सभी विसर्जन शोभायात्रा में फुटपाथ पर अपनी दुकान जरूर लगाते हैं. इसमें कम से कम एक हजार रुपये जरूर कमा लेते हैं. आज भी 2000 रुपये का कारोबार हुआ. इसी प्रकार कजरैली के संजय शर्मा ने बताया कि गन्ना का ठेला शहर के किसी मुख्य चौक पर रख कर गन्ना रस बेचते हैं. शोभायात्रा मेला में फुटपाथ पर ले आते हैं. ऐसे रोजाना 500 से 800 रुपये का कारोबार होता है. इसमें 1400 रुपये का कारोबार हुआ, चूंकि गन्ना भी एडवांस में मंगाये हुए थे. इन मार्गों पर इतनी दुकानेंचाट-पकौड़े की दुकान – 300गन्ना रस का ठेला -200चाइनिज फूड का ठेला -200कलेंडर की दुकान -50खिलौने की दुकानें -200
BREAKING NEWS
खोमचा वालों की बल्ले-बल्ले
खोमचा वालों की बल्ले-बल्ले-चाट-पकौड़े, गन्ना रस, चाउमिन, आमलेट, खिलौने, कलेंडर आदि की फुटपाथी दुकानदारी में हुआ 10 लाख से अधिक का कारोबार फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर मां काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा मार्ग पर शनिवार को स्टेशन चौक से लेकर मुसहरी घाट तक एक हजार से अधिक दुकानें फुटपाथ पर सज गयी थी. इतना ही नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement