जोश में थी सुबह, उत्साहित रहा दिनलाइव : विपिन नागवंशी-रेलवे स्टेशन से कोतवाली तक ऐसा था नजारासंवाददाता, भागलपुरसामान्य दिन में जिस वक्त शहर उनींदी आंखें मींचे अपने दिन की शुरुआत कर रहा था, उस वक्त शहर अपनी रौ में था. सजे-संवरे लोग रेलवे स्टेशन से लेकर कोतवाली चौक स्थित सड़क के किनारे पटरी, दुकान और मकान के सामने खड़े होकर सामने से गुजर रही मां काली की प्रतिमाओं काे अपलक निहार रहे थे. लग रहा था मानों शहर अलसुबह पूरे शबाब में हो. इस दौरान श्रद्धालुओं की आंखों में मां के विदा होने की कसक थी, तो आंसू के रूप मां के प्रति श्रद्धा, भक्ति और प्रेम का सैलाब भी था. सुबह करीब आठ बजे जिस वक्त रेलवे स्टेशन कचौरी-छोला व जलेबी की सुगंध की सरोबार रहता था, शनिवार को मेला में तब्दील हो गया था. यहां शायद ही ऐसी मिठाई अथवा पकवान नहीं था, जो बिक न रहा हो. लोग सजे-संवरे खड़े थे. मां काली की प्रतिमा में सबसे आगे परबत्ती की बुढ़िया काली मां की प्रतिमा, इसके बाद परबत्ती, नया टोला की मां काली की प्रतिमा चल रही थी. इनके पीछे-पीछे बढ़ई टोला भीखनपुर, स्वर्ण पंचपाय भवन राधा देवी लेन मुंदी चक, मुंदीचक गढ़ैया, नवज्योति संघ कटहलबाड़ी, नवयुवक संघ कोयलाघाट (रपटगंज), जुलमी काली समारोह लाजपत पार्क (मंसूरगंज), सर्वोदय समाज शंकर व्यायामशाला, जवारीपुर, बड़ी खंजरपुर, छोटी खंजरपुर, ईश्वरनगर इशाकचक, बूढ़ानाथ, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल प्रांगण समेत शहर की सैकड़ाें मां काली की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए चल रही थी. इसके अलावा शहर की तमाम अखाड़ों के सदस्य हथियारों के साथ करतब दिखाते हुए चल रहे थे. जवारीपुर का बोफोर्स तोप रहा आकर्षण का केंद्रसर्वोदय समाज शंकर जवारीपुर की प्रतिमा के आगे-आगे बोफोर्स तोप का प्रतिरूप (मॉडल) चल रहा था. यह जहां-जहां से गुजरता था, लोगों में आकर्षण का केंद्र बन जाता था.
BREAKING NEWS
जोश में थी सुबह, उत्साहित रहा दिन
जोश में थी सुबह, उत्साहित रहा दिनलाइव : विपिन नागवंशी-रेलवे स्टेशन से कोतवाली तक ऐसा था नजारासंवाददाता, भागलपुरसामान्य दिन में जिस वक्त शहर उनींदी आंखें मींचे अपने दिन की शुरुआत कर रहा था, उस वक्त शहर अपनी रौ में था. सजे-संवरे लोग रेलवे स्टेशन से लेकर कोतवाली चौक स्थित सड़क के किनारे पटरी, दुकान और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement