10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात भर गूंजता रहा मां काली का जयकारा

रात भर गूंजता रहा मां काली का जयकारा-विसर्जन के लिए निकली 78 प्रतिमाएं-आज पहुंचेंगी प्रतिमाएं विसर्जन घाट संवाददाता, भागलपुर भागलपुर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां काली की प्रतिमा विसर्जन के लिए शुक्रवार रात से विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय तालाबों और नदियों के घाटों पर प्रतिमाएं विसर्जित की गयी. शहर […]

रात भर गूंजता रहा मां काली का जयकारा-विसर्जन के लिए निकली 78 प्रतिमाएं-आज पहुंचेंगी प्रतिमाएं विसर्जन घाट संवाददाता, भागलपुर भागलपुर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां काली की प्रतिमा विसर्जन के लिए शुक्रवार रात से विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय तालाबों और नदियों के घाटों पर प्रतिमाएं विसर्जित की गयी. शहर में विभिन्न मुहल्लों से देर शाम प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकली. परबत्ती की प्रतिमा स्टेशन चौक पर 11.37 बजे पहुंची. स्टेशन चौक पर परबत्ती की बुढ़िया काली की प्रतिमा नियमानुसार सबसे पहले पहुंची. इसके बाद परबत्ती की बुढ़िया काली की प्रतिमा के पीछे अन्य प्रतिमाओं की कतारें लगनी शुरू हो गयी. इस दौरान स्टेशन चौक पर इस कदर श्रद्धालुओं की भीड़ थी, मानो शहर ही उमड़ पड़ा हो. स्टेशन चौक से परबत्ती मार्ग, लोहिया पुल प्रतिमाओं की कतार व श्रद्धालुओं से अटे पड़े थे. स्टेशन चौक से परबत्ती की प्रतिमा को विदा करने से पूर्व महासमिति के सदस्यों ने आरती उतारी और श्रद्धालुओं ने नमन किया. विसर्जन शोभा यात्रा में ढोल-नगाड़े बज रहे थे. मां की प्रतिमा के साथ भक्त श्रद्धालु पारंपरिक शस्त्रों से करतब दिखाते आगे बढ़ रहे थे. स्टेशन चौक पर खिलाड़ियों ने अखाड़े के खेल का घंटों प्रदर्शन किया. विसर्जन शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ रही. स्टेशन चौक पर पूजा महासमिति के अध्यक्ष ब्रजेश साह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, चिरंजीवी यादव धूरी, सत्यनारायण प्रसाद, माणिक पासवान, विनय कुमार झा सूरज, प्रीतम विश्वकर्मा, मनोज कुमार, पप्पू कुमार सिंह, गिरीश चंद्र भगत आदि मौजूद थे…………………………………………….सेल्फी के लिए सैकड़ों लोगों ने निकाला मोबाइलस्टेशन चौक पर प्रतिमा व भीड़ के साथ लोग सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे. सैकड़ों लोगों ने मोबाइल निकाल कर कैमरे में विभिन्न दृश्य को खुद के साथ कैद किया. कोई प्रतिमा के साथ खुद की फोटो ले रहे थे, तो कोई ढोल व नगाड़ा बजाते लोगों के साथ…………………………………………टाइमलाइन10.00 परबत्ती से मां बुढ़िया काली की प्रतिमा हुईं विदा11.37 स्टेशन चौक पहुंची परबत्ती की प्रतिमा12.00 स्टेशन चौक से निकली शोभायात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें