21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईदूज पर बहनों ने भाइयों को लगाया टीका

भाईदूज पर बहनों ने भाइयों को लगाया टीकापीरपैंती. प्रखंड के विभिन्न गांवों में बहनों ने भैयादूज पर व्रत रख भाइयों की मंगलकामना की. मौके पर बहनों ने भाइयों को टीका लगाकर दीर्घ जीवन की कामना की और मिठाई खिलायी. भाइयों ने बहनों को उपहार दिये. स्थानीय चांदपुर के लाला टोला में कायस्थ भाइयों ने भगवान […]

भाईदूज पर बहनों ने भाइयों को लगाया टीकापीरपैंती. प्रखंड के विभिन्न गांवों में बहनों ने भैयादूज पर व्रत रख भाइयों की मंगलकामना की. मौके पर बहनों ने भाइयों को टीका लगाकर दीर्घ जीवन की कामना की और मिठाई खिलायी. भाइयों ने बहनों को उपहार दिये. स्थानीय चांदपुर के लाला टोला में कायस्थ भाइयों ने भगवान चित्रगुप्त और कलम दवात की पूजा की. बैकुंड मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब शंकरपुर कोपीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर (बाराहाट) स्थित इंटर सतरीय उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में शुक्रवार को 66वां बैकुंड मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ, जिसमें शंकरपुर की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए मथुरापुर को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के विवेक को दिया गया. निर्णायक की भूमिका जयरंजन उर्फ गुड्डूराम तथा उदघोषक की भूमिका सेवानिवृत्त शिक्षक नागेश्वर प्रसाद राम ने निभायी. विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी कप एवं पुरस्कार पूर्व महगामा विधायक राजेश रंजन, बिहार लोक सेवा आयोग सदस्य रविरंजन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दिया. इस अवसर पर खिलाड़ियों एवं दर्शकों के नारायण राम, विनय राणा, कमला प्रसाद राम, प्रदीप सिंह, पूर्व मुिखया संजय साह आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की सफलता में मयंक सिन्हा, विवेक, शंकर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई. धूमधाम से मां काली का विसर्जनपीरपैंती. प्रखंड के शेरमारी बाजार स्थित मां काली सुंदरपुर की काली मां व स्टेशन पर बनी काली मां का सामूहिक रूप से शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विभिन्न मंदिरों से मूर्ति निकालकर उल्टा पुल, सुंदरपुर होते हुए प्रखंड कार्यालय तक गया. पुन: वहां से लौटकर प्रतिमा को गोशाला के बगल वाले तालाब में भसान किया. इस अवसर पर लोगों ने अबीर-गुलाल उड़ाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें