धान खरीद में गड़बड़ी, डीसीओ पर कार्रवाई-कई गंभीर आरोप प्रमाणित होने के बाद हुई कार्रवाई, मुख्यमंत्री ने किया अनुमोदित-भागलपुर के तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी थे पंकज कुमार झावरीय संवाददाता, भागलपुरधान खरीद में गड़बड़ी का आरोप साबित हो जाने के बाद भागलपुर के तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार झा के खिलाफ बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने कार्रवाई की है. यह मामला खरीफ विपणन वर्ष 2009-10 व 2010-11 में हुई धान/चावल की खरीद का है. इस मामले को मुख्यमंत्री ने अनुमोदित कर दिया है और सहकारिता विभाग ने छह नवंबर को जारी अधिसूचना सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारियों को भी भेज दिया है.यह था आरोपभागलपुर के तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार झा के खिलाफ धान/चावल खरीद (अधिप्राप्ति) में कई गंभीर आरोप लगे थे. इस मामले में अनियमितता बरतने, रेखांकित चेक के स्थान पर नकद (वियरर चेक) द्वारा भुगतान करने, किसानों को मनमाने ढंग से नियम विरुद्ध प्रोत्साहन/बोनस राशि के भुगतान में अनियमितता बरतने, बिचौलियों के माध्यम से धान खरीद करने आदि आरोप लगे थे. आरोप बाद शुरू हुई कार्यवाहीश्री झा के खिलाफ आरोप लगने के बाद प्रपत्र ‘क’ गठित कर कार्यवाही शुरू की गयी. इस संदर्भ में सहयोग समितियों के निबंधक व सह संचालन पदाधिकारी ने मामले की जांच करने के बाद विभाग को रिपोर्ट उपलब्ध करायी. विभाग ने पाया कि श्री झा के विरुद्ध लगे सभी आरोप साबित हुए हैं. इसके बाद श्री झा से द्वितीय शो-कॉज किया गया. फिर विभाग ने संचालन पदाधिकारी की रिपोर्ट व श्री झा के जवाब की समीक्षा की. श्री झा का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. इस कारण उन्हें दोषी माना गया. यह की गयी कार्रवाईआरोप प्रमाणित होने के बाद श्री झा को भविष्य के लिए चेतावनी दी गयी. इसके साथ-साथ दो वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी. इसके बाद विभागीय कार्यवाही को समाप्त कर दिया गया.
BREAKING NEWS
धान खरीद में गड़बड़ी, डीसीओ पर कार्रवाई
धान खरीद में गड़बड़ी, डीसीओ पर कार्रवाई-कई गंभीर आरोप प्रमाणित होने के बाद हुई कार्रवाई, मुख्यमंत्री ने किया अनुमोदित-भागलपुर के तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी थे पंकज कुमार झावरीय संवाददाता, भागलपुरधान खरीद में गड़बड़ी का आरोप साबित हो जाने के बाद भागलपुर के तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार झा के खिलाफ बिहार सरकार के सहकारिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement