भागलपुर: परबत्ती काली मां की प्रतिमा के एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुगण नया बाजार चौक पर बेकरार थे. सुबह 10.15 मिनट पर जैसे ही परबत्ती की प्रतिमा नया बाजार चौक पर पहुंची. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर मां काली का दर्शन किये और फल फूल व मिठाई चढ़ायी.
श्रद्धालुओं की वहां काफी भीड़ उमड़ी. मेला देखने आयी महिला सुनीता कुमारी व सविता ने बताया कि साल में एक बार काली प्रतिमा विसजर्न का जुलूस दिखने का मौका मिलता है. पिछले दो सालों से मेला दिखने के लिए नाथनगर से भागलपुर आते हैं. मां काली से पूजा अर्चना कर परिवार के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करते हैं. बुजुर्ग से बच्चे तक पहुंचे दर्शन को मां काली के दर्शन के लिए बुजुर्ग से बच्चे तक पहुंचे थे.
अपने पांच वर्ष के पोते अंशु के साथ सबौर प्रखंड की फुलवती देवी मेला देखने आयी थी. जैसे ही मां की प्रतिमा मुख्य बाजार से आदमपुर मार्ग पर दिखाई दी आंचल को हाथ में रख कर दोनों हाथों से प्रणाम किया.