नवगछिया: विक्रमशिला सेतु पथ मंगलवार को दिन भर जाम रहा. जाम लगने का क्या सटीक कारण क्या था इसका पता नहीं चल पाया. दिन भर का महाजाम लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया.
दिन भर पुल जाम क्यों था इसका जबाव नवगछिया के पुलिस पदाधिकारियों के पास नहीं था. सोमवार क ी देर रात से ही सेतु पर जाम लग गया था. करीब आठ घंटे जाम रहने के कारण सुबह आठ बजे जाम टूटा, लेकिन फिर दोपहर 12 बजे से सेतु पथ पूरी तरह से बाधित हो गया. देर शाम सात बजे तक ही सेतु पथ पर परिचालन दुरुस्त हो पाया.
जाम में फंसे यात्री वाहनों के यात्रियों क ी हालत खराब थी. जाम टूटने का इंतजार करते-करते यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और पैदल ही गंतव्य की ओर बढ़ निकले. ऑटो में बैठे सवारियों की भी हालत दयनीय थी. लोग अपने भारी भरकम सामान के साथ बड़ी परेशानी से पैदल चल कर जीरो माइल भागलपुर पहुंच रहे थे.
जाम में पुलिस विभाग के भी कई बड़े पदाधिकारियों के फंस जाने की सूचना है. जाम लगने का कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए बरारी घाट और हाइ लेवल घाट पहुंचना है. लोगों का कहना था कि दोनों जगहों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार बार-बार सड़क होकर गुजर रही थी.परवत्ता पुलिस और जीरो माइल थाना पुलिस को जाम हटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.