भागलपुर : काली पूजा विसर्जन को ध्यान में रख कर फ्रेंचाइजी कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार बिजली कटनी तब शुरू होगी, जब विसर्जन रूट पर प्रतिमाएं आ जायेंगी. ऐसे शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे पहली प्रतिमा स्टेशन चौक पर पहुंचने का दावा किया गया है. इसी समय से विसर्जन रूट की बिजली कटनी शुरू हो जायेगी. विसर्जन रूट पर जैसे-जैसे प्रतिमाएं आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे संबंधित फीडर बंद होता चला जायेगा.
प्रतिमाएं आगे बढ़ने पर ही बिजली आपूर्ति फिर से बहाल की जायेगी. यह क्रम सारी प्रतिमाएं विसर्जित होने तक जारी रहेंगी. इससे पहले शुक्रवार संध्या सात बजे से रात 11 बजे के बीच दक्षिणी क्षेत्र की बिजली काटी जायेगी. परबत्ती से प्रतिमा निकलने के साथ ही इस क्षेत्र की बिजली बंद हो जायेगी. कुल मिला यह स्थिति रहेगी कि विसर्जन यात्रा मार्ग पर शोभायात्रा पूरी होने तक बिजली प्रभावित रहेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी ने आग्रह किया है कि सभी उपभोक्ता अपनी तैयारी कर लें, जिससे कि उन्हें बिजली कटने पर असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.
विसर्जन रूट
स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, गोशाला रोड, नया बाजार, बूढ़ानाथ चौक, दीपनगर चौक, आदमपुर चौक, खंजरपुर, मुसहरी घाट
विसर्जन रूट पर बंद होनेवाले फीडर
हॉस्पिटल (मोजाहिदपुर पावर हाउस), खलीफाबाग, तातारपुर, नया बाजार, घंटा घर, आदमपुर (मायागंज विद्युत उपकेंद्र), मायागंज (मायागंज विद्युत उपकेंद्र)
यहां के फीडर की बिजली रहेगी बंद
दक्षिणी शहर : विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू
शहरी क्षेत्र : तातारपुर, यूनिवर्सिटी, नाथनगर, चंपानगर, भीखनपुर, घंटा घर, तिलकामांझी, बरारी,