7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी पुत्र को मारी गोली

व्यवसायी पुत्र को मारी गोलीमुंदीचक मिनी मार्केट चौक पर की घटनामायागंज में चल रहा इलाजमिनी मार्केट चौक निवासी घायल पलटू के पिता ने कहा, बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम पुलिस को घटनास्थल पर नहीं मिला खून का निशान अन्य बिंदुआें पर भी पुलिस कर रही जांच फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, […]

व्यवसायी पुत्र को मारी गोलीमुंदीचक मिनी मार्केट चौक पर की घटनामायागंज में चल रहा इलाजमिनी मार्केट चौक निवासी घायल पलटू के पिता ने कहा, बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम पुलिस को घटनास्थल पर नहीं मिला खून का निशान अन्य बिंदुआें पर भी पुलिस कर रही जांच फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक मिनी मार्केट चौक के पास रहनेवाले 20 वर्षीय युवक पलटू को किसी ने गोली मार दी. गोली पलटू के सीने में बायीं तरफ लगी. घायल अवस्था में पलटू को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच ले जाया गया. पलटू को खतरे से बाहर बताया जा रहा है. बाइक पर सवार होकर आये थे तीन अपराधीपलटू के पिता शंकर साह की सोनापट्टी में साईं ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. शंकर साह ने बताया कि वह अपने घर के ही पास मिनी मार्केट चौक पर अपने दोस्तों के साथ खड़े थे. पास में ही उसका बेटा भी था. शंकर ने बताया कि गोली लगने के बाद पलटू ने पापा का नाम लिया तब उसने देखा कि तीन लड़के बाइक पर सवार होकर भाग रहे थे और उसका बेटा वहीं गिर पड़ा. घायल बेटे को लेकर वह तुरंत अस्पताल पहुंचे. घर वाले कुछ भी कहने को तैयार नहीं पलटू के घरवालों से बात की गयी तो वे कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे. पलटू के पिता शंकर साह के अलावा घर का कोई भी सदस्य कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं था. शंकर साह किसी से दुश्मनी की बात से भी इंकार कर रहे हैं. शंकर साह ने बताया कि आभूषण बनाने की ट्रेनिंग लेने के लिए पलटू काे उन्होंने पटना भेजा था. वहां से कुछ ही दिन पहले वह आया है. नजदीक से मारी गयी गोलीपुलिस की शुरुआती छानबीन में पलटू को बिल्कुल नजदीक से गोली मारे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पलटू ने जो शर्ट पहन रखा था उसमें बड़ा छेद होना इस बात को सही ठहरा रहा है कि उसे एकदम नजदीक से गोली मारी गयी. ऐसे में एक सवाल उठता है कि इतना नजदीक जाकर कोई कैसे गोली मार सकता है. पलटू के घर पर जाकर ऐसा करने की हिम्मत कैसे की जा सकती है. शंकर साह के घर की भी तलाशी ली गयीपुलिस घटना से संबंधित हर पहलु पर जांच कर रही है. पुलिस को जब घटनास्थल पर खून का निशान नहीं मिला तो पुलिस की एक टीम ने पलटू के घर की तलाशी ली ताकि घटना से जुड़ी कोई जानकारी मिल सके. देर रात तक पुलिस छानबीन में लगी रही. सवाल जो उठ रहे – पलटू के पिता जिस जगह बेटे को गोली मारे जाने की बात कह रहे पुलिस को वहां से खून का कोई निशान नहीं मिला. यह सवाल उठ रहा है कि गोली लगने के बाद खून बहा होगा और ऐसे में उस जगह खून तो जरूर होना चाहिए था पर ऐसा क्यों नहीं- शंकर साह ने गोली की आवाज नहीं सुनी जबकि वह घटनास्थल से लगभग 20 मीटर की ही दूरी पर था – शंकर साह ने कहा कि लाउडस्पीकर बजने की वजह से गोली की आवाज उसने नहीं सुनी, पर बेटे ने पापा कहा तो शंकर साह ने कैसे सुन लिया – उतना नजदीक होने के बाद भी शंकर साह अपराधियों को क्यों नहीं पहचान पाया – अपराधियों को नहीं पहचान पाये तो बाइक का नंबर भी क्यों नहीं देख पाये शंकर साह – कुछ दिन पहले भोलानाथ पुल पर हुई गोलीबारी में भी पलटू का नाम आ रहा था, कहीं उस घटना से इसका संबंध तो नहीं – अपराधियों ने पलटू के घर पर जाकर उसे मारने का रिस्क क्यों लिया – पलटू को इतने नजदीक से गोली क्यों और कैसे मारी गयी पलटू के पिता से फर्द बयान लिया जा रहा है. वैसे पुलिस अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. घटनास्थल पर खून का कोई निशान नहीं पाया गया है. पलटू के कपड़े से भी कई बात सामने आयेगी. जांच जारी है. शहरयार अख्तर, सिटी डीएसपी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें