10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा पट‍्टी साइकिल गोदाम में लगी आग

दवा पट‍्टी साइकिल गोदाम में लगी आगलाखों के नुकसान की आशंकाकटरा में था साइकिल सामान के तीन गोदामफोटो- आशुतोष संवाददाता, भागलपुरएमपी दिवेदी रोड दवा पट‍्टी में गोयनका कटरा के सामने गुरुवार शाम साढ़े छह बजे रमेश भगत के साइकिल गोदाम में आग लग गयी. आग लगने से वहां के दवा व्यवसायियों के बीच अफरा तफरी […]

दवा पट‍्टी साइकिल गोदाम में लगी आगलाखों के नुकसान की आशंकाकटरा में था साइकिल सामान के तीन गोदामफोटो- आशुतोष संवाददाता, भागलपुरएमपी दिवेदी रोड दवा पट‍्टी में गोयनका कटरा के सामने गुरुवार शाम साढ़े छह बजे रमेश भगत के साइकिल गोदाम में आग लग गयी. आग लगने से वहां के दवा व्यवसायियों के बीच अफरा तफरी मच गयी. व्यवसायियों ने फौरन जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित कर अग्‍निशमन वाहन को बुलाया. अग्‍निशमन दस्ते ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस, स्पेशल ब्रांच और जिला नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी भी पहुंचे. दवा पट‍्टी में एसएन फार्मा और होमियोेपैथिक दवा दुकान के बीच एक संकरी गली स्थित कटरा में रमेश भगत का साइकिल सामान के तीन गोदाम हैं. गोदाम मालिक ने बताया कि शाम में वह गोदाम में स्टाफ के साथ बत्ती जलाने और ताला लगाने आये, तो शटर खोलते ही अंदर से धुआं निकलने लगा. अंदर देखा तो साइकिल का सामान जल रहा था. देखते ही देखते आग फैलने लगी और चिनगारी से दूसरे गोदाम में भी आग लग गयी. इसके बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे. लोगों ने फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलायी. आग कैसे लगी पता नहीं है और कितना का नुकसान हुआ है अभी नहीं बता सकते हैं. दमकल कर्मियों ने जान जोखिम मेें डाल बुझायी आगआग बुझाने मौके पर पहुंचे दमकर्मी राजबल्लभ यादव, संजीत कुमार, सफरुद‍्दीन, मनोहर, विरेंद्र पासवान व धनुषधारी ने बताया कि आग बुझाने में आधा घंटा समय लगा, लेकिन बिजली नहीं कटने के कारण कुछ देरी हो गयी. राजबल्लव यादव ने बताया कि बिजली नहीं कटने के कारण उसे करंट का झटका लग गया है, जिससे उसका हाथ में काफी दर्द होने लगा. बताया कि एक गोदाम का सामान पूरी तरह जल गया, जबकि दूसरे गोदाम का आधा सामान जला. तीसरा गोदाम बचा लिया गया है. कटरा में रास्ता संकरा होने के कारण उन्हें जान जोखिम में डाल कर आग बुझानी पड़ी. एक गाड़ी के पानी से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. बच गया दवा पट‍्टीआग लगने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में दवा व्यवसायी व आस पास के लोग पहुंचे थे. आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि दुकान के ऊपर मकानों में रहने वाले परिवार घबरा गये थे. महिलाएं व बच्चे सुरक्षित स्थान पर जमा हो गये थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दमकलकर्मियों को धन्यवाद दिया. कहा आज इन लोगों की वजह से पूरा मार्केट जलने से बच गया. आग बुझने के बाद व्यवसायियों व स्थानीय परिवारों ने चैन की सांस ली. डब्बू को बाहर करो, अंदर मत जाने दोगोदाम मालिक रमेश भगत को लोग डब्‍बू डब्बू कह पुकार रहे थे. वे आग बुझाने में दमकल कर्मियों के साथ लगे थे, लेकिन धू-धू कर जल रहे उनके सामान देख वह बदहवास होने लगे. तभी वहां मौजूद लोगों ने डब्बू को गोदाम के पास से खींच कर बाहर लाया और दोबार अंदर जाने से रोक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें