23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल वाले मांगते हैं दो लाख, करते हैं पिटाई

ससुराल वाले मांगते हैं दो लाख, करते हैं पिटाईसंवाददाता, भागलपुरएसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को एक दर्जन से अधिक फरियादियों ने इंसाफ की गुहार लगायी. वरीय पुलिय अधीक्षक विवेक कुमार फरियादियों से मिले, उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित थाने की पुलिस को कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया. शाहकुंड थाना क्षेत्र के इंगलिश मोकिमपुर […]

ससुराल वाले मांगते हैं दो लाख, करते हैं पिटाईसंवाददाता, भागलपुरएसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को एक दर्जन से अधिक फरियादियों ने इंसाफ की गुहार लगायी. वरीय पुलिय अधीक्षक विवेक कुमार फरियादियों से मिले, उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित थाने की पुलिस को कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया. शाहकुंड थाना क्षेत्र के इंगलिश मोकिमपुर निवासी मजहबी बेगम ससुराल वाले के द्वारा दो लाख की मांग करने और नहीं देने पर मारपीट करने की शिकायत लेकर पहुंची थी. वह इसके पहले दो बार जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर आ चुकी थी. तीसरी बार आवेदन लेकर आयी मजहबी ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2007 में खगड़िया निवासी इमाम उद‍्दीन के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ साल तो सब कुछ ठीकठाक रहा. इसके बाद पति, सास, ससुर, ननद व देवर दो लाख की मांग करने लगे. यह रकम नहीं देने पर उनके साथ अक्‍सर मारपीट की जाने लगी. इसकी शिकायत महिला थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. दो बार वरीय पुलिस अधीक्षक के दरबार में भी शिकायत की. महिला थाने को कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मोतीचक नया टोला के कारेलाल मंडल अपनी बहू के साथ मारपीट करने की घटना की शिकायत लेकर आये थे. उन्होंने बताया कि गांव के अंजनी मंडल, गणेश मंडल, फूलो मंडल, धालो मंडल व छब्बाे मंडल ने उनकी बहू के साथ घर में घुस कर मारपीट की है. उसका इलाज चल रहा है. सभी आरोपित उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं. नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर गांव से मुन्नी देवी गाय वापस नहीं देने की शिकायत लेकर आयी थी. उनकी शिकायत थी कि रात हो जाने के कारण सवारी नहीं मिल रही थी. इस कारण चंदेरी के महेश यादव के यहां गाय रख दिया था. दूसरे दिन जब गाय लेने गये, तो बोलने लगे कि नहीं देंगे. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दुधैला बैकठपुर की काली पूजा समिति के अध्यक्ष महादेव मंडल काली पूजा पर मेला लगाने का परमिशन लेने आये थे. कहा परमिशन नहीं लेने के कारण समिति के लोग मेला नहीं लगा पा रहे हैं. इसी तरह जनता दरबार में दर्जन से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर आये थे. एसएसपी ने सभी की शिकायतें सुनीं और उन्हें समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें