17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ बाद विवि होस्टल में चलेगा ऑपरेशन क्लीन

छठ बाद विवि होस्टल में चलेगा आॅपरेशन क्लीन -छात्रावास पर अवैध कब्जा जमाये छात्र व छात्राओं को हटाया जायेगा- पूर्व में विवि प्रशासन ने पूर्व डीएम प्रेम सिंह मीणा को भेजी थी छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे लगभग 80 छात्र -छात्राओं की सूची – विवि प्रशासन ने लिया निर्णय, फाइनल पीजी व स्नातक […]

छठ बाद विवि होस्टल में चलेगा आॅपरेशन क्लीन -छात्रावास पर अवैध कब्जा जमाये छात्र व छात्राओं को हटाया जायेगा- पूर्व में विवि प्रशासन ने पूर्व डीएम प्रेम सिंह मीणा को भेजी थी छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे लगभग 80 छात्र -छात्राओं की सूची – विवि प्रशासन ने लिया निर्णय, फाइनल पीजी व स्नातक छात्रों को होस्टल अधीक्षक से लाना होगा एनआेसी, तभी मिलेगा रिजल्ट का अंक पत्रसंवाददाता भागलपुरस्नातक व पीजी स्तर के छात्रावास में अवैध रूप से कब्जा जमाये छात्र -छात्राओं को हटाने के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्विवद्यालय प्रशासन छठ बाद क्लीन ऑपरेशन छात्रावास चलायेगा. इसे लेकर विवि प्रशासन ने रूप -रेखा तैयार कर ली है. ऐसे छात्र-छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयार कर ली है. पीजी छात्रावासों में अवैध रूप से लगभग 80 छात्र -छात्राएं रह रहे हैं. इन छात्र-छात्राओं के कारण जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रावास में नामांकन नहीं मिल पा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना तो दूर, एक पत्र लिख कर छात्रावास छोड़ने के निर्देश देने की हिमाकत तक नहीं कर पा रहा है. फरवरी में विवि प्रशासन ने पूर्व के डीएम डीएम प्रेम सिंह मीणा को अवैध छात्रों की सूची भेज कर छात्रावास से हटाने के लिए सहयोग मांगा था. लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई अबतक नहीं की गयी. हालांकि कई छात्र संगठन भी छात्रावास में अवैध रूप से डटे छात्रों को हटाने के लिए आवाज उठाते रहे हैं. यहां तक कि आंदोलन भी किया गया है. ——————होस्टल से एनओसी उपलब्ध कराने पर रिजल्ट के मिलेंगे अंक पत्रडीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने बताया कि छात्रावास में बड़ी संख्या में छात्र अवैध रूप से डेरा जमाया रखा है. ऐसे छात्रों को छात्रावास से हटने के लिए रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. कुलपति आदेशानुसार परीक्षा नियंत्रक से कहा गया है कि फाइनल परीक्षा का अंक पत्र तभी छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा, जब छात्र अपने -अपने होस्टल के अधीक्षक से एनओसी का आवेदन परीक्षा विभाग में जमा करेंगे. एनओसी मिलने पर ही उन छात्रों को अंक पत्र दिया जायेगा. इधर, छात्रावास भी अवैध कब्जा जमाये छात्रों से खाली हो पायेगा. इसके अलावा जो छात्र साल , दो साल से जमे हैं. उनको भी हटाने के लिए छठ बाद विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर विवि प्रशासन ने रूप रेखा तैयार कर ली है. ———————छात्रावास नहीं मिलने से होती है परेशानी नाम नहीं छापने के शर्त पर छात्रों ने बताया कि अवैध रूप से रहनेवाले छात्र-छात्राओं के कारण जरूरतमंद छात्र-छात्राएं हॉस्टल में नामांकन नहीं करा पाते. उन्हें निजी लॉजों या घरों में रह कर किराये के रूप में मोटे रकम का भुगतान करना पड़ता है. यह स्थिति पिछले दो-चार दिन नहीं, दो-चार महीने नहीं, बल्कि दो-चार साल से एक जैसी बनी हुई है. छात्रावासों में अवैध रूप से रहनेवाले कोई नौकरी कर रहे हैं, कोई व्यवसाय कर रहे हैं, तो कोई छात्र राजनीति चमका रहे हैं. ऐसे छात्रों के कारण अन्य छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है और माहौल भी शांत नहीं रहता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें