13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाह मार्केट से लाइव : मोबाइल दुकानों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़

शाह मार्केट से लाइव : मोबाइल दुकानों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ शाह मार्केट से लाइव आरफीन – 150 दुकानों से लगभग 45 लाख के बिके मोबाइल – भीड़ का आलम यह था कि मोबाइल दुकानदार कह रहे थे कि कुछ देर ठहरिये, ज्यादा जल्दी है, तो दूसरे दुकान में जाइयेशाम के तीन बजे थे. […]

शाह मार्केट से लाइव : मोबाइल दुकानों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ शाह मार्केट से लाइव आरफीन – 150 दुकानों से लगभग 45 लाख के बिके मोबाइल – भीड़ का आलम यह था कि मोबाइल दुकानदार कह रहे थे कि कुछ देर ठहरिये, ज्यादा जल्दी है, तो दूसरे दुकान में जाइयेशाम के तीन बजे थे. धनतेरस पर शाह मार्केट में लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी थी. लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी. मोबाइल की दुकानों में लोगों की अधिक भीड़ होने से दुकानदार ग्राहकों को कह रहे थे, कि कुछ देर ठहरिये. ज्यादा जल्दी है, तो दूसरे दुकान में जाइये. यह स्थिति शाह मार्केट की सभी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में थी. हर कदम पर दुकानदारों ने दुकान से बाहर चौकी पर इलेक्ट्रॉनिक सामान सजाया था. मोबाइल दुकानदार मो अब्दुल खान, मो रिजवान, मिरन शाह, मो करीमउद्दीन, मो आजाद आदि दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार मोबाइल बाजार गरम है. शाह मार्केट में लगभग 150 मोबाइल की दुकानें है. इस बार संभावना है कि 40 से अधिक मोबाइल सेट प्रत्येक दुकानदार बेच सकते हैं. यहां आठ सौ से लेकर 18 हजार तक के मोबाइल बिकते हैं. चाइनिज की तुलना में कंपनी का मोबाइल ज्यादा बिकते है. दुकानदार रासिद खान ने बताया कि महंगाई तो है, लेकिन ग्राहकों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी आ रही थी. मोाबाइल खरीदने आये सुनील कुमार ने बताया कि धनतेरस पर कुछ सामान खरीदना जरूरी है. इस बार मोबाइल खरीदने शाह मार्केट आये हैं. लोगों ने बताया कि यहां अच्छी कंपनी के साथ -साथ सस्ते मोबाइल मिलते है. मोबाइल दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस पर 150 मोबाइल दुकान मिला कर लगभग 45 लाख रुपये के मोबाइल बेचे गये हैं. चाइनिज एलइडी की खूब हुई बिक्री – दुकानदारों ने बताया कि अनुमानित 30 लाख रुपये के झालर बिके भागलपुर : शाह मार्केट जहां मोबाइल के लिए जाना जाता है. वहीं चाइनिज झालर के लिए भी मशहूर है. एक से एक डिजाइन के झालर दुकान में बिक रहे थे. धनतेरस पर शाह मार्केट के स्थायी व अस्थायी लगभग एक सौ दुकानों में घर की सजावट के लिए चाइनिज झालर की खरीदारी लोगों ने जम कर की. ग्राहकों का भीड़ इस कदर था कि दुकान से बाहर झालर को चौकी व टेबल पर बेचने के लिए रखा गया था. चाइनिज एलइडी, दीया, नेट, मिरची डिजाइन झालर की मांग सबसे ज्यादा था. झालर के बड़े बिक्रेता गुल्लू भाई, अनूप कुमार आदि ने बताया कि धनतेरस पर चाइनिज झालर की मांग बढ़ी है. साधारण झालर 20 से लेकर 200 रुपये तक हैं. एलइडी के अलग-अलग किस्म के झालर 100 से लेकर 400 रुपये तक बिक रहे हैं. झालर बेच रहे दुकानदार माे पप्पू ने बताया कि झालर की सभी दुकानों को मिला कर लगभग 30 लाख रुपये की बिक्री होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें