10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या

भागलपुर: पीरपैंती के ओलापुर के भाजपा पंचायत अध्यक्ष नीरज मिश्रा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. नीरज शेरमारी से अपने घर ओलापुर जा रहा था. नीरज बाइक पर सवार था. अपराधियों ने नीरज को तीन गोली मारी. नीरज को भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली तो पीरपैंती में […]

भागलपुर: पीरपैंती के ओलापुर के भाजपा पंचायत अध्यक्ष नीरज मिश्रा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. नीरज शेरमारी से अपने घर ओलापुर जा रहा था. नीरज बाइक पर सवार था. अपराधियों ने नीरज को तीन गोली मारी. नीरज को भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है.

पुलिस को सूचना मिली तो पीरपैंती में शुरुआती उपचार के बाद नीरज मिश्रा को मायागंज लाया जा रहा था. मायागंज पहुंचने पर डॉक्टर ने नीरज को मृत घोषित कर दिया. नीरज मिश्रा ग्यारह साल पहले अपने चचेरे भाई की हुई हत्या का गवाह था. 17 नवंबर को हत्या के मामले में गवाही होनेवाली थी. नीरज मिश्रा ने शनिवार को ही पीरपैंती थाना में सनहा दिया था जिसमें उसने अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी. उसने सनहा में चार लोगों का नाम दिया है जिनमें जिला पार्षद कैलाश यादव, अभय मिश्रा, रवि रंजन मिश्रा और कला देवी का नाम है.

तीन घंटे से ज्यादा लग गये मायागंज आने में. नीरज मिश्रा के परिजनों ने बताया कि उसे दोपहर लगभग सवा दो बजे गोली मारी गयी. वह जीवित न बच पाये इस वजह से उसे तीन गोली मारी गयी. नीरज मिश्रा को इलाज के लिए मायागंज लाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि पीरपैंती में शुरुआती इलाज के बाद नीरज को पुलिस जीप में ही लेकर चला गया. रोड खराब होने की वजह से ऑक्सीजन मास्क बार-बार खुल जा रहा था. कहलगांव पहुंचने के बाद एंबुलेंस लिया गया और सन्हौला-गोराडीह होते हुए नीरज को मायागंज लाया गया. नीरज को लेकर आने वाला एंबुलेंस शाम पांच बजकर बीस मिनट पर मायागंज पहुंचा. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तीन बच्चे हैं नीरज के. नीरज मिश्रा अस्पतालों में घूम कर पोलियो वैक्सीन देने का काम करता था. वह दो भाइयों में बड़ा था. लगभग 40 साल के नीरज के तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़की और एक लड़का है. नीरज के साथ आयी उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. वह बार-बार बेटे के शव के पास जाती और उसको पकड़ कर रोने लगती.

कॉल डिटेल और नीरज से मिलने वालों से काफी कुछ सामने आ सकता है. नीरज मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस हर पहलु पर जांच करने की बात कर रही है. नीरज के कॉल डिटेल और हाल के दिनों में उससे मिलने वालों से बात कर पुलिस को इस हत्या का सुराग मिल सकता है.
शनिवार को सनहा, रविवार को हत्या, सवाल तो उठता है. नीरज मिश्रा ने शनिवार को अपनी जान का खतरा बताते हुए पीरपैंती थाना में सनहा दिया था. सनहा देने के एक ही दिन रविवार को उसकी हत्या कर दी गयी.

उठ रहे सवाल
क्या नीरज को किसी ने सनहा देने के लिए उकसाया था
नीरज के चचेरे भाई की चर्चित हत्या के बाद नीरज के सनहा दिये जाने के एक ही दिन बाद उसकी हत्या कर अपराधी सामने क्यों आना चाहेगा
क्या नीरज ने किसी से सनहा में दर्ज लोगों के नाम बताये थे
क्या सनहा में दर्ज लोगों को फंसाने के लिए किसी ने नीरज की हत्या करवा दी
सनहा में दर्ज लोगों से किसी की पहले से कोई दुश्मनी तो नहीं
आखिर कौन हो सकता है जो नीरज के सनहा में दर्ज लोगों को फंसाना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें