पटाखों से रखें खुद को दूर, आआें मनायें प्रदूषण मुक्त दीपावलीप्रभात खबर : चलो मनायें मीठी दिवाली संवाददाता, भागलपुर हर साल दीपावली पर सैकड़ों मासूम पटाखा-फूलझड़ी छोड़ते वक्त झुलस कर बुरी तरह से जख्मी हो जाते हैं और कई मासूम तो ऐन दीपावली के पर्व पर अपने आंखों की रोशनी गंवा देते हैं. दीपावली पर पटाखा व फूलझड़ी से निकले धुंआ और धमक से वृद्ध, बीमार व अस्थमा रोगियों की हालत इस कदर खराब हो जाती है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है. क्या ऐसा नहीं हो सकता है कि इस दीपावली पर न किसी मासूम के आंखों की रोशनी जाये और न ही कोई अपना पटाखों की धमक में झुलसे. क्या हम यह चाहेंगे कि अपने परिवार व समाज से जुड़े किसी वृद्ध, बीमार अथवा अस्थमा रोग से ग्रसित को दीपावली के दिन अस्पताल जाने की नौबत आये.प्रभात अभियान : क्या बिना पटाखे के दीवाली नही मनायी जा सकती है ? प्रदूषणमुक्त समाज के निर्माण एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में इस दीपावली पर आपकी क्या भूमिका होगी. आप हमें फोन या व्हाट्सएप के जरिये 8756856888 पर मैसेज व इससे जुड़ी तसवीर भी भेज सकते हैं.मैं सभी से कहना चाहूंगी कि आतिशबाजी, पटाखे से बच्चों को दूर रखें और हम सभी समाज को प्रदूषण से मुक्त करें. आइये, हम सभी मिठाई खा-खिलाकर दीपावली पर रिश्ताें में मिठास घोलें. लता कुमारी, गोनरचक, खगड़ामैंने संकल्प लिया है कि इस दीपावली पर पटाखा नहीं फोड़ूंगा और दोस्तों से मिल-बांटकर मिठाई खाऊंगा. प्रभात खबर के इस अभियान को धन्यवाद.प्रशांत कुमार कन्हैया, ढोलबज्जा, नवगछियादीपावली पर पटाखा और फूलझड़ियां नहीं जलाऊंगी और इनसे बचे पैसे को मिठाई खरीदकर गरीब बच्चों में बाटूंगी. प्रियंका कुमारी, बेल्थू, शाहकुंड
BREAKING NEWS
पटाखों से रखें खुद को दूर, आओं मनायें प्रदूषण मुक्त दीपावली
पटाखों से रखें खुद को दूर, आआें मनायें प्रदूषण मुक्त दीपावलीप्रभात खबर : चलो मनायें मीठी दिवाली संवाददाता, भागलपुर हर साल दीपावली पर सैकड़ों मासूम पटाखा-फूलझड़ी छोड़ते वक्त झुलस कर बुरी तरह से जख्मी हो जाते हैं और कई मासूम तो ऐन दीपावली के पर्व पर अपने आंखों की रोशनी गंवा देते हैं. दीपावली पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement