भागलपुर: जिला शिक्षा कार्यालय स्थापना शाखा के लिपिक राहुल कुमार ने सहायक शिक्षक राणा कुमार झा पर अभद्र व्यवहार करने व जान से मारने का आरोप लगाया है. लिपिक ने आयुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी व आरडीडी के यहां आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. राहुल कुमार ने बताया कि राणा झा वर्तमान में जगन्नाथ मध्य विद्यालय नया बाजार में सहायक शिक्षक के पद पर स्थापित है.
शनिवार को करीब तीन बजे कार्यालय में घुस कर गाली-गलौज करने लगे. जब विरोध किया, तो जान से मारने की धमकी दी. करीब 3.30 बजे काम के सिलसिले में कार्यालय से बाहर निकले तो शिक्षा विभाग के परिसर में राणा झा ने दोबारा गाली -गलौज कर हाथापायी करने लगे व थप्पड़ जड़ दिया.
शोर मचाने पर सभी कार्यालय के लिपिक मौके पर जमा हो गये. लोगों के जमा होते देख भाग निकला. इधर, विजय कुमार चौधरी, पवन कुमार झा, देवेंद्र कुमार ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर, रामानुज सिंह, राधा कृष्ण झा के अलावा अन्य लिपिकों ने कहा कि घटना की जांच हो. दोषी को सजा मिले. न्याय नहीं मिलने पर सोमवार से जिला शिक्षा कार्यालय के सभी शाखा में काम बंद रहेगा. लिपिक का आरोप था कि राणा झा दूसरे का काम कराने के लिए रोजाना विभाग में ही पड़ा रहता है, जबकि वे स्कूल में शिक्षक पद पर स्थापित है.