21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना केंद्र : एनाउंसमेंट पर किसी में खुशी, तो किसी में देखी गयी मायूसी

मतगणना केंद्र : एनाउंसमेंट पर किसी में खुशी, तो किसी में देखी गयी मायूसी ब्रजेश, भागलपुर सवेरा होते ही पॉलिटेक्निक (मतगणना केंद्र) की ओर जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों का हुजूम दौड़ पड़ा था. अधिकतर में जोश से लबरेज विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता सवार थे. भाजपा और कांग्रेस के झंडों वाली गाडिय़ां सबसे ज्यादा थी. […]

मतगणना केंद्र : एनाउंसमेंट पर किसी में खुशी, तो किसी में देखी गयी मायूसी ब्रजेश, भागलपुर सवेरा होते ही पॉलिटेक्निक (मतगणना केंद्र) की ओर जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों का हुजूम दौड़ पड़ा था. अधिकतर में जोश से लबरेज विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता सवार थे. भाजपा और कांग्रेस के झंडों वाली गाडिय़ां सबसे ज्यादा थी. ये सभी पॉलिटेक्निक परिसर में बने विधानसभा चुनाव के मतगणना केंद्र की ओर जा रही थी. पुलिस, मतदानकर्मी और जिला प्रशासन के अधिकारियों का काफिला भी मतगणना स्थल पहुंच गया था. मतगणना केंद्र के बाहर गतिविधियों का जाने आंखों देखा हाल. पहले राउंड तक खामोश रहे लोग, इसके बाद बढ़ती चली गयी बेचैनी रिजल्ट एनाउंसमेंट शुरू होने पर किसी में खुशी, तो किसी में मायूसी देखी गयी. जब-जब, जिस-जिस राउंड का परिणाम एनाउंस हो रहा था, तब-तब यह स्थिति बनी रही. पहले राउंड के एनाउंस पर तो लोग खामोश रहे, मगर जब एक के बाद एक कर तीन-चार राउंड तक का परिणाम सामने आया, तो लोगों में बेचैनी होने लगी. लाेगों के चहरे पर खुशी और गम ज्यादा दिखने लगे. जिस कार्यकर्ताओं के उम्मीदवार पीछे चल रहे थे, तो वे अपने आप को यह तसल्ली दे रहे थे कि अगले राउंड में संभवत: बढ़त होगी. किसी का पंडाल पड़ा था सूना, तो किसी में कार्यकर्ताओं की थी खचाखच भीड़मतगणना केंद्र से डेढ़ से दो सौ मीटर दूर विभिन्न पार्टियों का पंडाल बना था. सबसे आगे सड़क किनारे बड़ा पंडाल कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का था, जिसमें प्रोजेक्टर लगे थे और भारी संख्या में लोग प्रोजेक्टर से चिपके हुए थे. इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर समय-समय पर आ रहे मतगणना की रिपोर्ट पर लोग तालियां पिट रही थी. यहां अधिकतर कांग्रेसी कार्यकर्ता और पार्टी से जुड़े मिजाज के लोग थे. टीवी पर कांग्रेस का रुझान आने के साथ ही अजीत शर्मा के नाम का नारेबाजी शुरू हो रहा था, तो कभी उनमें मायूसी भी देखी जा रही थी. पंडाल में लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. पंडाल लोगों से खचाखच भरा था. दूसरी ओर नाथनगर के लोजपा प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा का पंडाल बना था, जिसमें गिनती के 50 लोग बैठे थे. कोई चहलकदमी नहीं थी. कांग्रेस पंडाल के ठीक बगल में बिहपुर के भाजपा प्रत्याशी कुमार शैलेंद्र का पंडाल बना था, जिसमें गिनती के दर्जन भर लोग होंगे. पीरपैंती के रामविलास पासवान के पंडाल में भी भीड़ नहीं थी. वहीं भाजपा के पंडाल में थोड़ी-बहुत भीड़ दिख रही थी. कार्याकर्ता टीवी से चिपके हुए थे. सबसे आखिर में निर्दलीय प्रत्याशी विजय साह का पंडाल बना था, जिसमें आधा दर्जन कुरसी रखी थी और वह भी खाली था. समय बीतने के साथ बढ़ती गयी सड़क पर भीड़ मतगणना शुरू होने के साथ ही भीड़ बढ़ती चली गयी. जैसे-जैसे समय बीत रहा था, भीड़ बढ़ता ही चला जा रहा था. हर किसी कोई परिणाम जानने के लिए उत्सुक थे. लगभग 10.10 बजे पहले राउंड का परिणाम आया और मौजूदा लोगों में अपने-अपने पार्टी के उम्मीदवार को लेकर खुशी और गम देखी गयी. मतगणना केंद्र होकर आम आदमियों को भी जाने की नहीं थी अनुमति मतगणना केंद्र से डेढ़ सौ मीटर पहले इलाके का सील कर दिया गया था. आम आदमियों के लिए रास्ता बंद कर दिया गया था. बैरियर पर पुलिस कर्मियों के साथ तैनात मजिस्ट्रेट पैदल व्यक्तियों में भी केवल पास वाले को ही जाने दे रहे थे. पार्टियों के एजेंट को दूसरे गेट से कराया गया मतगणना केंद्र में प्रवेश सुबह छह बज रहे थे. कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी थी. इस भीड़ में विभिन्न पार्टियों के भी एजेंट शामिल थे. उन्हें आइडी नहीं मिला था. आइडी के लिए उन्हें आधा घंटा से अधिक समय के लिए इंतजार करना पड़ा. इसके बाद आइडी मिली और दूसरे गेट से उन्हें मतगणना केंद्र में प्रवेश कराया गया. वहीं पर्यवेक्षक मेन गेट से मतगणना केंद्र में प्रवेश किये. कई अधिकारियों को बाहर ही रख दिया गया था. खोमचे वालों के काउंटर पर रही भीड़ जैसे-जैसे समय बीतता रहा था, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ खोमचे वालों के काउंटर पर बढ़ती जा रही थी. यहां नास्ता, चाट, पकौड़ा, पान-गुटखा, गोलगप्पे आदि के खोमचे लगे थे. खोमचे वालों की चांदी कटती रही. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें