पहले एनडीए फिर महागंठबंधन के उड़े गुलाल विजय आनंद, भागलपुरभागलपुर सिल्क सिटी सहित देश-विदेश की निगाहें आठ नवंबर के बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर थे. सुबह शुरुआती रुझान एनडीए के पक्ष में दिख रहा था. इससे उत्साहित भाजपा नेता भागलपुर सहित राजधानी पटना में सुबह ही अबीर-गुलाल उड़ाने लगे. इधर सोशल साइट पर भी ताबड़तोड़ एनडीए के पक्ष में पोस्ट होने लगे. विभिन्न टीवी चैनलों पर पर भी समीक्षक शुरुआती रुझान में बीजेपी के रणनीति की तारीफ कर रहे थे. हालांकि फिर महागंठबंधन की पकड़ मजबूत होती दिख सभी जगह नीतीश-नीतीश की चर्चा होने लगी. ———————-लग रहा है हवा राजद के खिलाफ थी.-सुबह के सूरज से थोड़ा अंदाज तो हो जाता है कि दिन कैसा होगा. -नीतीश कहीं नीतीश कुमार की लुटिया ही न डुबा दे… शनि ग्रह का प्रकोप दिख रहा है.-जलेबिया का क्या होगा ? क्योंकि भैंस तो पानी से वापस जमीन पर आ गयी. ——————— राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने सुबह उठते ही कहा, गुड मॉर्निंग टू ऑल. लालू ने कहा : ‘हम लोगों की बहुत सीट आ रही है.’———————शुभ मुहूर्त के लिए मछली लेकर राजद कार्यकर्ता पहुंचे लालू के घरसमस्तीपुर जिले से राजद कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लालू यादव के घर पर पहुंचे. राजद कार्यकर्ता अपने साथ जिंदा मछली लेकर आए थे. ऐसा कहा जाता है कि जिंदा मछली देखने से शुभ मुहूर्त होता है.———————चुनाव कोई भी जीते बिहार में चलेंगे ‘मोदी पटाखे’बिहार चुनाव के अंतिम नतीजे आने बाकी हैं. रुझानों में महागंठबंधन की जीत होती दिख रही है. चुनावों का परिणाम चाहे जो हो, लेकिन बिहार में ‘मोदी पटाखे ‘ ही चलेंगे. दिवाली से ठीक पहले बिहार के बाजरों में मोदी पटाखों की भरमार है. इसका स्टॉक इतना ज्यादा है कि बिना ‘मोदी पटाखों’ की दिवाली फिकी हो सकती है.
BREAKING NEWS
पहले एनडीए फिर महागंठबंधन के उड़े गुलाल
पहले एनडीए फिर महागंठबंधन के उड़े गुलाल विजय आनंद, भागलपुरभागलपुर सिल्क सिटी सहित देश-विदेश की निगाहें आठ नवंबर के बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर थे. सुबह शुरुआती रुझान एनडीए के पक्ष में दिख रहा था. इससे उत्साहित भाजपा नेता भागलपुर सहित राजधानी पटना में सुबह ही अबीर-गुलाल उड़ाने लगे. इधर सोशल साइट पर भी ताबड़तोड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement