घर के साथ चेहरे भी सजेंगे-दीपावली में संजने-संवरने के लिए महिलाएं खरीद रहीं हैं फेशियल किट, ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं- -साइड इफैक्ट से बचने के लिए अधिकतर महिलाएं कर रही हैं हर्बल कॉस्मेटिक्स की मांग फोटो नंबर : छोटूदीपक राव, भागलपुरमहिलाएं रूप सज्जा को लेकर सजग दिख रही हैं. धनतेरस व दीवाली बाजार को लेकर इलेक्टॉनिक, बरतन, सर्राफा, ऑटो मोबाइल बाजार में धूम है,वहीं श्रृंगार दुकानों में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही हैं. इस बार आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाएं भी ब्यूटी पार्लर से सज-धज कर निकलने वाली महिलाओं की तरह दिखने के लिए फेशियकल किट खरीद रही हैं और घर में ही खुद के लिए ब्यूटी पार्लर तैयार कर रही हैं. चेहरे पर क्रीम का कोई साइड इफैक्ट नहीं हो, इसके लिए हर्बल कॉस्मेटिक्स की ओर उनका रुझान अधिक है.मेला जेनरल स्टोर के संचालक दीपक सानन बताते हैं कि अभी हर्बल कॉस्मेटिक्स की मांग अधिक है. कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें मालूम नहीं होता है कि कितना क्रीम का उपयोग किस प्रकार करें. ऐसे में महिलाएं हर्बल कॉस्मेटिक्स की मांग करती हैं. इसके अधिक होने पर भी त्वचा पर कोई हानि नहीं होती है. उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में फेशियल किट से महिलाएं उतना सुंदर नहीं दिखती हैं, लेकिन निम्न मध्यवर्गीय महिलाएं फेशियल किट खरीदती है, जो 300 से 3000 रुपये तक में उपलब्ध है. दूसरे दुकानदार ने बताया कि 599 रुपये की गुलाब बेरी फेशियल किट, जिसमें मशाज क्रीम, टोनर, फेशियल क्रीम, फांडेशन, ब्लीच क्रीम रहता है. इसकी मांग बढ़ी है. महिलाओं का कहना है कि इससे सुंदर बनना आसान है और त्वचा में कोमलता बनी रहती है. इसके लिए महिलाओं को सावधानी बरतने व अनुभवी से सलाह लेने की भी जरुरत नहीं है. डिजाइनर आईना घर ला रही हैं युवतियांघर में ब्यूटी पार्लर तैयार करने के लिए महिलाएं एक से एक डिजाइनर आईना भी घर ला रही हैं, ताकि उसमें खुद की सुंदरता का परख कर सकें. चेहरे की सुंदरता कितनी उभर पा रही है, इसको परखने के लिए श्रृंगार सामान के दुकानदार सुमित कुमार ने बताया कि सिनेमा में देख कर महिलाएं आइना की मांग कर रही हैं. खासकर शीतल नाम से 345 में आने वाला आइना महिलाओं को पसंद आ रहा है. यह त्रिकोण, अंडाकार, चकोर होता है, जो दो से तीन फीट से अधिक में आता है. इसमें फेश उभरता हुआ दिख जाता है. स्टैंड में तीन फिट तक का आइना अधिक भा रहा है. फिरोजाबाद की चूड़ियां व जयपुरी लहठी से सजेगी कलाई श्रृंगार बाजार में फिरोजाबाद की चूड़ी, जयपुरी लहठी व कड़े की मांग बढ़ी है. चूड़ियों में प्यारी दुल्हन, रब ने बना दी जोड़ी, पत्थर के फूल अधिक बिक रही हैं, जबकि दीया-बाती लहठी की मांग भी अधिक है. बाजार में दूसरी कंपनी में 300 रुपये में भी उपलब्ध है, लेकिन गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं है.नेल पॉलिश व लिपस्टिक में परपल कलर की चाहबाजार में वोब कंपनी की नेल पॉलिश महिलाओं को भा रही है. इसमें परपल व भूरा कलर अधिक पसंद हाे रहा है, जबकि लिप स्टिक डार्क मैरून, कोको कोला, परपल कलर. 120 रुपये की लिपस्टिक व 30 रुपये की नेल पॉलिश की मांग अधिक है. आर्टिफिशियल ज्वेलरी की धूम आर्टिफिशियल ज्वेलरी में महिलाओं को गोल्ड प्लेटेड, अमेरिकन डायमंड, क्रिस्टल, जयपुरी स्टोन, कोरियन स्टोन ज्वेलरी खूब भा रही है. बाजार में वेस्टर्न स्टाइल रिंग, मलयेशिया डायमंड फिंगर रिंग, जयपुरी कुंदन ईयर रिंग, अस्ट्रेलियन डायमंड ईयर टॉप्स, व्हाइट स्टोन हेयर क्लिप के अलावा क्लासिक पर्ल्स नेकलेस सेट, सेमी प्रिसियस स्टोन रिंग, सिल्वर प्लेटेड पायल, आस्ट्रेलियन डायमंड साड़ी पिन, स्काई डायमंड ब्रेसलेट, गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स, सुहागन मंगलसूत्र आदि मिल रहे हैं.
BREAKING NEWS
घर के साथ चेहरे भी सजेंगे
घर के साथ चेहरे भी सजेंगे-दीपावली में संजने-संवरने के लिए महिलाएं खरीद रहीं हैं फेशियल किट, ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं- -साइड इफैक्ट से बचने के लिए अधिकतर महिलाएं कर रही हैं हर्बल कॉस्मेटिक्स की मांग फोटो नंबर : छोटूदीपक राव, भागलपुरमहिलाएं रूप सज्जा को लेकर सजग दिख रही हैं. धनतेरस व दीवाली बाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement