बाबू खा गये 64 छात्राें का परीक्षा शुल्क !-परीक्षा शुल्क न जमा होने से सेंट जोसेफ स्कूल के 64 छात्र नहीं शामिल हो पायेंगे नौ नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा मेंसंवाददाता, भागलपुर सेंट जोसेफ स्कूल के 64 छात्र सोमवार को मोक्षदा बालिका स्कूल पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. इन छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं आया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के क्लर्क पर आरोप है कि इन छात्रों से 6400 रुपये परीक्षा शुल्क ले लिया लेकिन उसे परीक्षा लेनेवाले विभाग में जमा नहीं किया. इससे वहां से इन छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं आ सका. सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अमल राज का कहना है कि उनके विद्यालय में अध्ययनरत 64 विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क(6400 रुपये नकद) विद्यालय के स्टाफ ने एक सितंबर को डीइओ कार्यालय में एक बाबू के पास जमा कर दिया था. चूंकि पिछले साल भी छात्रों का परीक्षा शुल्क नकद जमा किया गया था और उक्त बाबू ने भी कहा कि नकद जमा किया सकता है. प्रधानाचार्य श्री राज की माने तो उक्त बाबू ने उनके स्टॉफ को रिसीविंग की दिया था. शनिवार को भी विद्यालय ने उक्त बाबू के मोबाइल फोन से संपर्क किया तो बाबू ने कहा कि उसने रुपये जमा कर दिया था. फादर अमल राज का कहना है कि शुक्रवार को डीइओ फूल बाबू चौधरी से संपर्क कर उन्हें बताया गया तो उन्होंने शनिवार को बुलाया था. शनिवार को जब विद्यालय का स्टॉफ गया तो उक्त बाबू नहीं मिला. स्टाफ ने इसकी लिखित शिकायत डीइओ कार्यालय में कर दी है. जांच के बाद दाेषी पर होगी कार्रवाई : डीइओइस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) फूल बाबू चौधरी ने कहा कि परीक्षा से वंचित होनेवाले छात्रों के संदर्भ में उन्होंने उच्चाधिकारी से बात की. उनका कहना था कि अगर आज की तारीख में शुल्क लेकर परीक्षा में शामिल कराया जा सकता तो तुरंत कर दिया जाता. लेकिन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सूची परीक्षा की तिथि से 20 दिन पहले बन जाती है, इसलिए कुछ भी नहीं किया जा सकता है. श्री चौधरी का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार को आरोपी बाबू(लिपिक) को बुलावा के लिए कार्यालय स्टाफ को उसके घर भेजा था लेकिन वह घर पर नहीं मिला. श्री चौधरी ने कहा कि नौ नवंबर से मामले की जांच करायी जायेगी. जांच में जो दोषी मिला, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
बाबू खा गये 64 छात्रों का परीक्षा शुल्क !
बाबू खा गये 64 छात्राें का परीक्षा शुल्क !-परीक्षा शुल्क न जमा होने से सेंट जोसेफ स्कूल के 64 छात्र नहीं शामिल हो पायेंगे नौ नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा मेंसंवाददाता, भागलपुर सेंट जोसेफ स्कूल के 64 छात्र सोमवार को मोक्षदा बालिका स्कूल पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement