भागलपुर: मुहर्रम की नौवीं तारीख शुक्रवार को फातिहा व नियाज कराने भतोड़िया नाथनगर से मात्र एक अखाड़ा सुबह करीब छह बजे सराय स्थित मुर्तजा अली इमामबाड़ा पहुंचा. अधिकतर मुसलिम इलाकों से फातिहा व नियाज के लिए लोग सराय इमामबाड़ा पहुंचे थे.
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली ने बताया कि सुबह से ही कमेटी के लोग सराय इमामबाड़ा के समीप कैंप किये थे. एक अखाड़ा को छोड़ और कहीं से अखाड़ा जुलूस सराय इमामबाड़ा नहीं पहुंचा था. उन्होंने सभी मोहल्ले के खलीफा से कहा कि पहलाम के दौरान शांतिपूर्ण तारीके से अखाड़ा निकालें. अखाड़ा जुलूस आगे-पीछे को लेकर मारपीट होने पर उस मोहल्ले के अखाड़ा का लाइसेंस रद्द किया जायेगा.