भागलपुर: शहर के प्रख्यात सर्जन डॉ मृत्युंजय चौधरी को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति तपस्वी नर्सिग होम में पहुंच कर डॉक्टर मृत्युंजय की खोजबीन कर रहा था. उसने नर्सिग होम के कंपांडर के साथ गाली-गलौज की तथा उसे भी देख लेने की धमकी दी.
शराब के नशे में धुत व्यक्ति एक कंपांडर को लेकर डॉक्टर के घर का गेट खुलवाने के लिए भी कहा, लेकिन गार्ड ने घर का गेट नहीं खोला. किसी तरह कंपाउंडर उस व्यक्ति के चंगुल से भाग नर्सिग होम का शटर गिराया, तो नशे में धुत व्यक्ति शटर को पीटने लगा. नर्सिग होम में लगे सीसीटीवी कैमरा में उस व्यक्ति का फुटेज कैद हो गया है.
बुधवार रात करीब आठ बजे आमदपुर थानाध्यक्ष एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच करने तपस्वी नर्सिग होम पहुंचे. पुलिस करीब दो घंटे तक उस व्यक्ति का फुटेज खंगालती रही. कंपाउंडर ने घटना से संबंधित तमाम जानकारी दी. आदमपुर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि कंपाउंडर ने पूछताछ में बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम तपन चौधरी है.
यह मोजमा नवगछिया का रहने वाला है. उसने तपन चौधरी के पास हथियार होने की बात बतायी. इस संबंध में कंपाउंडर ने लिखित जानकारी थानाध्यक्ष को दी. पुलिस प्रथम दृष्टि में जान से मारने का कयास लगा रही है. पुलिस इसे रंगदारी मामले से भी जोड़ कर देख रही है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी. डॉक्टर मृत्युंजय चौधरी व उनकी पत्नी भागलपुर से बाहर है. घर में बेटा व बहू है. फिलहाल मामले को लेकर डॉक्टर चौधरी के परिवार के लोग डरे हैं. पुलिस भी नर्सिंग होम के समीप सुरक्षा बढ़ा दी है.